रुद्रप्रयाग। बदरीनाथ हाईवे पर रतूड़ा के पास एक टेम्पो ट्रैवलर सड़क पर पलट गया जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। यदि यह वाहन पहाड़ी की तरफ गिरता तो बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल सूचना मिलते ही पुलिस ने 7 लोगों को अस्पताल पहुंचाया जिन्हें हल्की चोटें आई है।
रतूड़ा के पास सड़क पर ही पलटा गया टैम्पो ट्रैवलर
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को अपराह्न करीब सवा तीन बजे रतूड़ा इंटर कालेज के पास एक टेम्पो ट्रैवलर वाहन सड़क पर ही पलट गया। पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिलते ही चौकी घोलतीर व कोतवाली रुद्रप्रयाग का पुलिस बल तथा फायर सर्विस रतूड़ा की टीमें तत्काल मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों के साथ ही पुलिस ने एवं फायर सर्विस की टीमों ने वाहन में फंसे लोगों को बाहर निकाला।
वाहन में सवार थे कुल 11 लोग
वाहन में कुल 11 लोग सवार थे, जिनमें से 7 लोगों को हल्की चोटें आई है। पुलिस व फायर सर्विस के वाहन से सात लोगों को जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग भिजवाया गया है, जहां सभी की स्थिति सामान्य है। वाहन देहरादून से थराली (जिला चमोली) के लिए जा रहा था। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग जयपाल सिंह नेगी ने स्वयं जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना।