रुद्रप्रयाग। चुन्नी के ग्रामीणों ने मदमहेश्वर जलविद्युत परियोजना पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। बुधवार को ग्रामीणों ने अधिशासी अभियंता के माध्यम से उत्तराखंड जलविद्युत निगम के महाप्रबंधक को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि मदमहेश्वर जलविद्युत परियोजना (15 मेगावाट) के शुरू होने से पूर्व ग्रामीणों के साथ विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई थी, जिसमें फॉरवे टैंक से दो इंच की पेयजल लाइन ग्रामवासियों को देने की सहमति बनी थी, किंतु अब विभागीय अधिकारी इस प्रकार की किसी भी सहमति से मना कर रहे हैं जो प्रभावित ग्रामीणों के साथ छलावा है। कहा कि इस सम्बंध में कई बार विभाग के सक्षम अधिकारियों से वार्ता की गयी लेकिन कोई भी कार्यवाही नहीं हो पाई है। ग्रामीणों ने विभाग पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए जल्द से जल्द लिखित सहमति पत्र न देने पर 9 अप्रैल से उग्र आंदोलन व आमरण अनशन की चेतावनी दी। ज्ञापन में अध्यक्ष संघर्ष समिति चुन्नी के सदस्य ब्रह्मानन्द, सरपंच सुरेशानन्द भट्ट, सभासद प्रदीप धर्मवान, ममंद अध्यक्ष पुष्पा देवी, पूर्व क्षेपंस विनोद रावत, पूर्व प्रधान अंजना रावत, पूनम नौटियाल पूर्व प्रधान, राजकुमार तिवारी, कर्मबीर बर्त्वाल, धर्मेंद्र तिवारी, वीरेंद्र सिंह रावत, अजय तिवारी, अनूप तिवारी, गोविंद सिंह, सरोज तिवारी, प्रेम सिंह रावत, संदीप तिवारी, राजेश प्रसाद, सोहन लाल, कैलाश तिवारी, शिवप्रसाद आदि के हस्ताक्षर हैं।
——-