गढ़वाल सांसद ने किया त्रियुगीनारायण में मेले का शुभारंभ
रुद्रप्रयाग। शिव पार्वती के विवाह स्थल त्रियुगीनारायण में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ वामन द्वादशी मेला शुरू हो गया। वामन द्वादशी मेला एवं जनहित विकास समिति के सहयोग से तीन दिवसीय मेले के पहले दिन भगवान विष्णु की विशेष पूजा अर्चना की गई। जबकि मेले की पहली शाम प्रसिद्ध लोकगायक नरेन्द्र सिंह नेगी एवं मीना राणा के नाम रही। नरेन्द्र नेगी ने हिमवंत देश होला त्रिजुगीनारैण से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद देर रात तक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी गई। त्रियुगीनारायण में वामन द्वादशी मेले का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि मेले हमारी पौराणिक पहचान है। सांसद ने कहा कि भगवान नारायण की इस पवित्र भूमि में आकर वह स्वयं को सौभाग्यशाली समझते हैं, इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों से क्षेत्रीय प्रतिभाओं को बड़ा मंच मिलता है। साथ ही ग्रामीणों में आपसी सौहार्द बढ़ने के साथ क्षेत्र को नई पहचान मिलती है।
मेले की पहली शाम गढ़ गौरव नरेंद्र सिंह नेगी एवं मीना राणा के नाम रही
मेले की प्रथम संध्या पर गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी एवं मीना राणा के गानों के धूम रही। नेगी ने हिमवंत देश होला त्रियुगीनारायण गाकर दर्शक भावविभोर कर दिया। इसके अलावा स्याली रामदेई, कब ऐली, बांद बिजोरा, ठंडो रे ठंडो रे, क्वी तेबात होली समेत कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके साथ ही विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने जोरदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इधर, मंगलवार रात्रि को पुत्र प्राप्ति के लिए दूर दराज क्षेत्रों से पहुंची दंपत्तियां ने मंदिर में पूरी रातभर हाथ में दीपक लेकर व्रत रखा। बुधवार सुबह भगवान नारायण नर रूप में अवतिरित हो कर भक्तों को दर्शन देंगे। साथ ही पुत्र प्राप्ति पहुंची दंपत्तियों को आशीर्वाद भी देंगे। इस मौके पर प्रधान त्रियुगीनारायण प्रियंका तिवारी, क्षेपंस आशीष कुनियाल, मेला समिति अध्यक्ष दिवाकर गैरोला, आशीष गैरोला, महेंद्र सेमवाल, रामचन्द्र सेमवाल सहित बड़ी संख्या में दर्शक एवं स्थानीय जनता मौजूद थी।
——–