उत्तराखंड

अपडेट- गौरीकुंड घटना में अब तक तीन शव मिले, 17 लोग लापता

गौरीकुंड हादसा

रुद्रप्रयाग। गौरीकुंड में हुए भूस्खलन हादसे में अब तक तीन शव बरामद कर लिए गए हैं जबकि 17 लोग अभी भी लापता है। रेस्क्यू टीमों द्वारा देर सांय तक भी सर्च एवं रेस्क्यू अभियान जारी है। लगातार नदी किनारे लापता लोगों की खोजबीन की जा रही है।

लापता लोगों के उफनती मंदाकिनी में बहने की प्रबल संभावना

गौरीकुंड डाट पुलिया के समीप गुरुवार रात करीब सवा 11 बजे हुई घटना में अभी तक 20 लोगों के हादसे की चपेट में आने की खबर मिली है। बड़ी मात्रा में पहाड़ी से आया मलबा दो ढ़ाबे और एक खोखा को सीधे नदी में ले गया। सूचना मिलने पर जिलाधिकारी डॉ सौरभ गहरवार, एसपी डॉ विशाखा अशोक भदाणे व आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार मौके पर पहुंच गए। जबकि एसडीएम ऊखीमठ जितेंद्र वर्मा, सेक्टर अधिकारी गौरीकुंड मनोज सजवाण, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मय उपकरण के रेस्क्यू में जुटी है। दोपहर 12 बजे एसडीआरएफ व पुलिस ने खाई से तीन शव बरामद कर लिए हैं। 17 लोग अभी भी लापता चल रहे हैं। हादसे में एक नेपाली परिवार के सात सदस्य लापता है। जबकि जनपद रुद्रप्रयाग के तीन स्थानीय लोग लापता हैं। सभी रेस्क्यू टीमें जोखिमों के बीच रेस्क्यू अभियान में जुटी है।

डीएम-एसपी ने घटनास्थल पर ली रेस्क्यू की जानकारी-

गौरीकुंड के पास डाट पुलिया के समीप भूस्खलन से हुई दर्दनाक घटना के बाद पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए रखने के लिए जिलाधिकारी सौरभ गहरवार और पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे गौरीकुंड पहुंची। इस दौरान उन्होंने राहत बचाव के साथ ही सभी लापता लोगों को लेकर दिनभर जानकारी लेते रहे।

दिनभर गौरीकुंड में डटे रहे डीएम एवं एसपी

जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने भू-स्खलन के कारण लापता हुए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि जिला प्रशासन पीड़ित परिवारों के साथ है। उन्होंने सर्च रेस्क्यू कार्य में लगी डीडीआरएफ, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, वाईएमएफ, पुलिस एवं प्रशासनिक टीमों को रेस्क्यू कार्य को तत्परता के साथ सावधानी एवं सतर्कता से करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने घटना स्थल पर हो रहे भू-स्खलन से आवाजाही को सावधानी से कराने के निर्देश दिए साथ ही टीमों को सतर्कता से कार्य करने के निर्देश दिए।
वहीं पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे ने पुलिस टीम को तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विकट परिस्थिति में अपनी सुरक्षा को भी ध्यान में रखते हुए रेस्क्यू में पूरी निष्ठा से कार्य किया जाए। एसपी ने बताया कि तीन शव बरामद कर लिए है जबकि 17 अभी भी लापता है। रेस्क्यू कार्य जारी है। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार, पुलिस उपाधीक्षक विमल रावत सहित रेस्क्यू टीम के सदस्य मौजूद थे।

आपदा प्रबंधन द्वारा जारी लापता लोगों की सूची-
आशु (23) निवासी जलई (रुद्रप्रयाग)
प्रियांशु चमोला (18) पुत्र कमलेश चमोला तिलवाड़ा (रुद्रप्रयाग)
रणबीर सिंह (28) बस्टी (रुद्रप्रयाग)
अमर बोहरा (48) पुत्र मान बहादुर, नेपाल
अनिता बोहरा (26) पत्नी अमर बोहरा, नेपाल
राधिका बोहरा (14) पुत्री अमर बोहरा, नेपाल
पिंकी बोहरा (08) पुत्री अमर बोहरा, नेपाल
पृथ्वी बोहरा (07) पुत्र अमर बोहरा, नेपाल
जटिल (06) पुत्र अमर बोहरा, नेपाल
वकील (03) पुत्र अमर बोहरा, नेपाल
विनोद (26) पुत्र बदन सिंह, खानवा भरतपुर (राजस्थान)
मुलायम (25) पुत्र जसवंत सिंह, निवासी नगला बंजारा सहनपुर (आगरा)
बीर बहादुर पुत्र हरि बहादुर, निवासी ग्राम व थाना राया जिला होमला आंचल करनाली, नेपाल
सुमित्रा पत्नी बीर बहादुर, निवासी ग्राम व थाना राया जिला होमला आंचल करनाली, नेपाल
निशा पुत्री बीर बहादुर निवासी ग्राम व थाना राया जिला होमला आंचल करनाली, नेपाल
धर्मराज बूढ़ा पुत्र मुन बहादुर निवासी पेरे वार्ड नंबर-2 थाना दिल्ली चौरा जिला जमुला आंचल जिला करनाली नेपाल
चंद्र कामी पुत्र लाल बहादुर एवं सुखराम रावत पुत्र जोरा निवासी चौरा वार्ड नंबर-2 थाना दिल्ली चौरा जिला जमुला आंचल करनाली नेपाल
अन्य- अज्ञात—

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button