नई टिहरी। गढ़वाल क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के चलते आपदाओं का दौर जारी है। हाल ही में गौरीकुंड की घटना को ज्यादा दिन भी नही हुए कि धनोल्टी तहसील के ग्राम मरोड़ा में देर रात्रि को हुई तेज बारिश से एक घर की दीवार टूट गई। जिससे अंदर सो रहे दो बच्चों की मलबे में दबने से दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद से सम्पूर्ण क्षेत्र में शोक की लहर है।
रात को घर के अंदर सो रहे थे बच्चे, दीवार टूटने से मलबे में दबे
सत्यों क्षेत्र के ग्राम मरोड़ा में प्रवीण दास के मकान के पीछे की दीवार ढह गई। जिसमें दो मासूम, स्नेहा पुत्री प्रवीण दास 12 वर्ष, व रणवीर पुत्र प्रवीण दास 10 वर्ष, की दर्दनाक मौत हो गईI बच्चों के माता-पिता दूसरे कमरे में सो रहे थे। सूचना पर राजस्व उप निरीक्षक ल्वारखा, पुलिस चौकी सत्यो रात को मौके पर पहुंची और बच्चों को मलबे से निकाला। दोनों बच्चों को 108 सेवा की मदद से पीएचसी सत्यो पहुंचाया गया, जिन्हें डॉक्टरों ने मृतृ घोषित कर दिया। चंबा थानाध्यक्ष एल एस बुटोला ने बताया कि बीती रात करीब 2 बजे के लगभग मरोड़ा क्षेत्र में जमकर बारिश हुई।