छात्रों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहन के रूप में देंगे चन्द्रदीप्ति पत्रिका की ओर से धनराशि
रुद्रप्रयाग। आगामी बोर्ड परीक्षा में जिले के सरकारी स्कूलों से टॉप 25 सूची में आने वाले छात्र-छात्राओं को चन्द्रदीप्ति पत्रिका परिवार की ओर से 2 लाख रुपये की धनराशि दी जाएगी। चन्द्रदीप्ति पत्रिका के प्रधान सम्पादक एवं शिक्षक विनोद भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि वह सरकारी स्कूलों में छात्र-छात्राओं के प्रोत्साहन के लिए यह पहल कर रहे हैं। कहा कि इससे सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं में एक सकारात्मक मनोबल का भाव पैदा होगा। इधर, अटल आर्दश राजकीय इंटर कॉलेज रुद्रप्रयाग में एक कार्यक्रम के दौरान शिक्षक विनोद भट्ट ने यह घोषणा की। इस मौके पर प्रधानाचार्य राज भदोरिया, नरेश जमलोकी, दिनेश पुरोहित, प्रदीप सेमवाल, शैलेन्द्र सिंह राणा, सन्तोष पंवार, भगत सिंह नेगी, नागेन्द्र सिंह नेगी, मनोज कुमार थापा, यामीन सिद्दकी, वीरेन्द्र जेंठुड़ी, रश्मि नेगी, रीता सेमवाल, निर्मला नेगी, दिव्या नौटियाल आदि मौजूद थे।
————