रुद्रप्रयाग। विश्व प्रसिद्ध भगवान केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि कल महाशिवरात्रि के पर्व पर ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में निकाली जाएगी। केदारनाथ रावल के साथ ही मंदिर समिति के पुजारी, वेदपाठी एवं हक-हकूकधारियों की उपस्थिति में यह शुभ मुहूर्त निकाला जाएगा। इस मौके पर बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय भी मौजूद रहेंगे।
महाशिवरात्रि पर्व पर ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में निकाला जाएगा शुभू मुहूर्त
परम्परानुसार हर साल की तरह इस बार भी भगवान केदारनाथ धाम के कपाट खुलने का महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर घोषित किया जाएगा। इस धार्मिक आयोजन के लिए ऊखीमठ ओंकारेश्वर मंदिर में बदरी-केदार मंदिर समिति द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। बदरी-केदार मंदिर समिति के कार्याधिकारी आरसी तिवारी ने बताया कि ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में केदारनाथ धाम के कपाट खुलने का दिन घोषित होने को लेकर सभी तैयारियां कर ली गई हैं। बताया कि बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय के साथ ही सीईओ योगेंद्र सिंह भी मौके पर मौजूद रहेंगे। पंचकेदार गद्दी स्थल में पंचाग पूजा और गणना को लेकर सभी तैयारी कर ली गई है। वहीं स्थानीय लोगों में भी इस पावन पर्व को लेकर काफी उत्साह है। इधर, जैसे ही केदारनाथ धाम के कपाट खुलने का दिन घोषित हो जाता है तो स्थानीय लोग बाबा केदार के जयघोषों के साथ केदारनाथ यात्रा की तैयारियां भी शुरू कर लेते हैं।