रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग जनपद के नरकोटा गांव में चार ओर खुशी का माहौल है। मौका है जब गांव के चार युवाओं ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग स्नातक स्तर परीक्षा पास कर मेरिट सूची में स्थान पाया है। एक दूसरे को बधाई दी जा रही है। हर कोई युवाओं की कामयाबी पर खुश है।
यूकेएसएसएससी स्नातक स्तरीय परीक्षा में युवाओं का जलवा
जिला मुख्यालय से सटे ग्राम पंचायत नरकोटा में एक साथ चार अभ्यर्थियों ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग स्नातक स्तर परीक्षा पास कर मेरिट सूची में स्थान प्राप्त कियाहै। इस खबर से पूरे गांव में उत्साह का माहौल है। इस परीक्षा में यह राज्य का पहला गांव है। जहां से एक साथ तीन बेटियों और एक बालक ने का इस परीक्षा में चयन हुआ। गांव की प्रियंका सिलोडी और नेहा सिलोडी दोनो सगी बहनें है, इनका एक भाई भी जो सेना की तैयारी कर रहा है। इन दोनों बहनों का एक साथ चयन हुआ है। उनके पिता जनार्दन प्रसाद सिलोडी सेना मे अफसर रेंक ने रिटायर्ड है और माता गृहणी है। नेहा सिलोडी का तीन अन्य सरकारी सेवाओं में भी पहले चयन हुआ था, और वह आईएएस की तैयारी भी कर रही है।
एक साथ चार युवाओं ने पाई परीक्षा में कामयाबी
इधर, राजुकुमार सिलोडी पहले से ही जिला न्यायालय में बतौर क्लर्क कार्यरत हैं। फिर से दोबारा उनका सरकारी सेवा में चयन हुआ है। बड़ी बात यह है की इनके परिवार में दो भाई दो बहन है और चारों सरकारी नौकरी में अच्छे पदों पर नियुक्त है। इनके पिता भगवती प्रसाद सिलोडी की कपड़ो की दुकान हैं। माता उषा सिलोडी गृहणी है। वहीं अनामिका जोशी स्व दिनेश जोशी की पुत्री है। इनकी माता राज्य सरकार में नौकरी करती है। इनका एक भाई अमन जोशी एमटेक कर रहा है। गांव में युवाओं की सफलता से खुशी का माहौल है। हर कोई इन होनहारों को बधाई दे रहा है।