देहरादून। उत्तराखंड शासन ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को शैलेश मटियानी पुरस्कार के लिए चुना है। शासन ने ऐसे 17 शिक्षकों की सूची जारी की है।
बेसिक स्तर पर पौड़ी से आशा बुडाकोटी, उत्तरकाशी संजय कुकसाल, देहरादून उषा गौड़, हरिद्वार: संजय कुमार, टिहरीः उत्तम सिंह राणा, चंपावत रवीश चंद्र पचौली, बागेश्वर सुरेश चंद्र सती, पिथौरागढ़: गंगा आर्या, अल्मोड़ा यशोदा कांडपाल, नैनीताल: डॉ. आशा बिष्ट शामिल है जबकि माध्यमिक स्तर पर उत्तरकाशी: लोकेंद्रपाल परमार, देहरादून संजय कुमार मौर्य, पिथौरागढ़ दमयंती चंद, बागेश्वरः त्रिभुवनं चंद्र लोबियाल, अल्मोड़ा डॉ. प्रभाकर जोशी, यूएसनगर: निर्मल कुमार शामिल है।