रुद्रप्रयाग। राजकीय शिक्षक संघ द्वारा अगस्त्यमुनि में एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई जिसमें प्रधानाचार्य सीधी भर्ती सहित कई बिन्दुओं पर चर्चा की गई। शिक्षकों ने विभिन्न समस्याओं पर शीघ्र कार्यवाही की मांग की।
संघ भवन अगस्त्यमुनि में आयोजित राजकीय शिक्षक संघ की आम शिक्षकों की बैठक जिला अध्यक्ष नरेश कुमार भट्ट की अध्यक्षता में संपन हुई। इस दौरान शिक्षकों ने प्रधानाचार्य सीधी भर्ती और जनपद में कोटिकरण विसंगति एलटी से प्रवक्ता पदोन्नति पर व्यापक चर्चा की। शिक्षकों ने एक स्वर में प्रधानाचार्य सीधी भर्ती का पुरजोर विरोध करते हुए शत प्रतिशत पदोन्नति की मांग की। बैठक में शिक्षकों ने कहा कि जनपद में कोटिकरण निर्धारण में भारी विसंगति हो रखी है जिससे उन विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति व पदोन्नति नहीं होने से छात्रों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। कोटिकरण सुधार होने से वर्तमान में गतिमान स्थानांतरण प्रक्रिया में उन विद्यालयों के शिक्षकों को स्थानांतरण में लाभ मिल सकता है।
अगस्त्यमुनि में आयोजित बैठक में शिक्षकों ने की समस्याओं पर चर्चा
जिलाध्यक्ष नरेश कुमार भट्ट ने कहा की संगठन प्रधानाचार्य सीधी भर्ती का पुरजोर विरोध करता है। प्रांतीय नेतृत्व इस मुद्दे को लेकर अदालत में पैरवी कर रहा है। एलटी शिक्षकों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संघ के अध्यक्ष ने कहा कि कोटिकरण सुधार के लिए जिला स्तर पर सभी ब्लॉकों के प्रस्ताव प्राप्त नहीं हुए हैं। उन्होंने कहा जिन ब्लाकों से प्रस्ताव नहीं हुए है वे शीघ्र प्रस्ताव भेजे। 25 मई को मुख्य शिक्षा अधिकारी के साथ जिला एवं तीनों कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई है। बैठक में कोटिकरण निर्धारण समिति गठित करने वेतन विसंगति दूर करने के अलावा शिक्षकों की अन्य प्रकरणों पर चर्चा की जाएगी। संगठन का प्रयास रहेगा की कोटिकरण सुधार वाले विद्यालयों से एक प्रतिनिधि प्रतिनिधि आगामी बैठक में बुलाया जाए। बैठक का संचालन करते हुए जिला मंत्री आलोक रौथाण ने कहा कि प्रांतीय बैठक में निदेशक माध्यमिक शिक्षा द्वारा आश्वस्त किया कि आचार संहिता हटते ही एलटी से प्रवक्ता पदों पर पदोन्नति का रास्ता निकल जाएगा। जिला मंत्री आलोक रौथाण ने कहा कि जनपद स्तर पर उपार्जित अवकाश चयन एवं प्रोन्नत वेतनमान शैक्षिक अभिवृद्दी जैसे प्रकरण कोई प्रकरण अवशेष नहीं है। बैठक में जिला कार्यालय मंत्री रविंद्र पंवार ने कहा कि सरकार ने प्रधानाचार्य सीधी भर्ती से आम शिक्षकों के सामानता के मौलिक अधिकार का हनन किया है। ब्लॉक मंत्री उखीमठ अजय भट्ट ने कहा कि विद्यालयों के कोटिकरण संशोधन के लिए संगठन को सकारात्मक पहल करनी चाहिए।
25 मई को मुख्य शिक्षा अधिकारी के होगी जिला एवं तीनों कार्यकारिणी की बैठक
बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज अगस्त्यमुनि ने कहा कि संगठन को समय-समय पर जारी शासनादेशों की एक संग्रह पुस्तिका बनानी चाहिए जो प्रत्येक शाखा पर उपलब्ध हो। जिला संरक्षण हर्षवर्धन रावत ने कहा कि शिक्षक हितों के लिए जिला संगठन का प्रयास सराहनीय है। साथ ही उन्होंने कहा कि संगठन को प्रभावशाली बनाने के लिए सभी पदाधिकारियों को एकजुटता का परिचय देना चाहिए। इधर, शिक्षकों द्वारा मुख्य शिक्षा अधिकारी को अपनी समस्याएं बताई गई जिस पर उन्होंने समस्याएं हल करने का आश्वासन दिया। कहा कि बैठक में लिए गए निर्णय का कार्य वित्त जारी किया जाएगा। बैठक में जिला संयुक्त मंत्री दीपक नेगी, ब्लॉक अध्यक्ष अगस्त्यमुनि शंकर भट्ट मंत्री अंकित रौथाण, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य उमेशचंद्र गार्ग्य, कमल सिंह नेगी, जिला संगठन मंत्री महिला विमल राणा सरोप नेगी आदि ने भी अपने विचार रखें। बैठक में जिला प्रवक्ता गंगाराम सकलानी, कार्यालय मंत्री विजय भारती, भानु प्रताप रावत, अनुपम सेमवाल इस आदि मौजूद थे।