रुद्रप्रयाग। केदारनाथ हाईवे पर रुद्रप्रयाग संगम स्थित 60 मीटर सुरंग आगामी एक महीने तक बंद रहेगी। एनएच लोनिवि द्वारा सुरंग की मरम्मत का काम चल रहा है। इस लिहाज से सुरंग के अंदर एक महीने तक वाहनों की आवाजाही नहीं होगी। इससे केदारघाटी से आने जाने वाले वाहन चालकों के साथ ही जनता को परेशनियों का सामना करना पड़ेगा। जवाड़ी बाईपास 5 किमी की अतिरिक्त दूरी तय कर ही रुद्रप्रयाग बाजार पहुंचा जा सकेगा।
60 मीटर सुरंग का एनएच द्वारा किया जा रहा जीर्णोद्वार
नगर के संगम बाजार में स्थित सुरंग बीते लम्बे समय से दुर्घटना को न्यौता दे रही है। स्थानीय लोगों की मांग पर हालांकि पूर्व में भी एनएच द्वारा सुरंग के अंदर कुछ कार्य किया गया तब, 25 मीटर सुरंग के ऊपरी क्षेत्र में लगी ईट को निकाला गया किंतु यह कार्य आधे अधूरे में छूट गया। अब केदारनाथ धाम की यात्रा शुरू होने वाली है ऐसे में सुरंग का जीर्णोद्वार किया जाए इसके लिए एनएच लोनिवि ने फिर से सुरंग की मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है। इसके लिए सुरंग के ऊपरी 35 मीटर भाग पर लगी ईंट हटा दी गई है। जबकि नीचे दोनों छोर की दिवारें भी हटा दी गई है। ताकि यहां चलने वाले वाहनों एवं पैदल राहगीरों को बेहतर सुविधा मिल सके। हालांकि सुरंग बंद रहने से नैल, जागतोली, माई की मंडी, जवाड़ी सहित भरदार एवं केदारघाटी की जनता को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। उन्हें जवाड़ी बाईपास होकर 5 किमी अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ेगी। एनएच लोनिवि के ईई निर्भय सिंह ने बताया कि सुरंग की मरम्मत का काम किया जा रहा है इसके लिए मंगलवार से सुरंग पर आवाजाही बंद कर दी गई है। आगामी एक महीने तक आवाजाही बंद रहेगी। इसके लिए सार्वजनिक सूचना भी जारी कर दी गई थी।
केदारघाटी से आने जाने वाले लोगों को होंगी मुश्किलें
स्थानीय लोगों का कहना है कि विभागीय स्तर पर सुरंग बंद करने को लेकर कोई सूचना पूर्व में नहीं दी गई जिससे लोगों को अचानक परेशनियां उठानी पड़ रही है। कई लोगों को सुरंग में आने के बाद पता चल रहा है कि यहां आवाजाही बंद है। इससे उन्हें मुश्किलें हो रही है। वहीं केदारघाटी से आने जाने वाले लोगों को इस बीच मुश्कलें उठानी पड़ेगी। साथ ही उन्हें जवाड़ी बाईपास घूमकर ही मुख्य बाजार तक पहुंचना पड़ेगा। बता दें कि पूर्व में नवम्बर 2021 में सुरंग का ट्रीटमेंट कार्य किया गया। उस समय भी डेढ माह तक सुंरग बंद रखी गई और जनता को परेशनियों का सामना करना पड़ा। तब भी यातायात को जवाड़ी बाईपास से डायर्वट किया गया। लोगों को काफी परेशानियां उठानी पड़ी। फिर अब यातयात को जवाड़ी बाईपास से डायवर्ट कर दिया गया है।