रुद्रप्रयाग। सिखों के प्रमुख तीर्थ श्री हेमकुंड साहिब व लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट 22 मई को सुबह 10:30 बजे श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के उपाध्यक्ष सरदार नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने बताया कि गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के ट्रस्टियों ने भारतीय सेना तथा अपने दल के साथ यात्रा मार्ग का संयुक्त निरीक्षण किया। जिसके बाद उत्तराखंड सरकार से विचार विमर्श के बाद सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि, श्री हेमकुंड साहिब की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब के कपाट इस वर्ष रविवार 22 मई को प्रातः 10:30 बजे खोले जाएंगे। यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रस्ट की ओर से अपने सभी गुरुद्वारों, धर्मशाला तथा विश्राम स्थलों में रखरखाव का कार्य शुरू कर दिया गया है।
—
* नव हिंदुस्तान लाइव के फेसबुक पेज को लाइक एवं फॉलो करें*