उत्तराखंड

शिक्षकों ने किया कुलदीप कंडारी का रुद्रप्रयाग में स्वागत

रुद्रप्रयाग आगमन पर स्वागत

राजकीय शिक्षक संघ देहरादून के जिलाध्यक्ष चुने गए कुलदीप कंडारी

रुद्रप्रयाग। राजकीय शिक्षक संघ देहरादून के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष एवं पूर्व जिला मंत्री रुद्रप्रयाग कुलदीप कंडारी के जनपद आगमन पर शिक्षकों और शिक्षक प्रतिनिधियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर राइंका रतूड़ा में स्वागत समारोह आयोजित किया गया।

राइंका रतूड़ा में कार्यक्रम के दौरान देहरादून के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष कुलदीप कंडारी ने कहा कि जनपद देहरादून के शिक्षक साथियों ने इतने कम समय में जो विश्वास जताया है, इसके लिए उनका आभार है। साथ ही शिक्षकों की प्रमुख समस्याओं के निराकरण के लिए अपने स्तर से समर्पित रहूंगा। हर संभव प्रयास करूंगा कि शिक्षकों की समस्याएं हल हो। कंडारी ने कहा कि एलटीसी प्रवक्ता व हेड मास्टर पदों पर पदोन्नति और समायोजित शिक्षकों को पूर्व की सेवाओं को जोड़ते हुए चयन वेतनमान का लाभ का आदेश पर सकारात्मक परिणाम शीघ्र देखने को मिलेगा। कंडारी ने प्रधानाचार्य के सत प्रतिशत पदोन्नति से भरे जाने की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि इसके लिए अन्य जनपद कार्यक्रमों से विचार-विमर्श करते हुए सरकार पर दबाव बनाया जाएगा। सरकार के उचित निर्णय न लिए जाने पर इसके लिए चाहे आमरण अनशन पर बैठना पड़ेगा तो, वह स्वयं सचिवालय में आमरण अनशन पर बैठेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षकों की मांगों के प्रति गंभीर नहीं है। सरकार को सताने के लिए शिक्षकों को एकजुट एकजुट होकर संगठन का साथ देना होगा। संगठन की मजबूती के लिए हर शिक्षक की भागीदारी जरूरी है।

राइंका रतूड़ा में शिक्षकों ने किया कंडारी का भव्य स्वागत

इस मौके पर शिक्षकों द्वारा हर इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य का पद सृजित करने, प्रभारी प्रधानाचार्य को भी उपार्जित अवकाश का लाभ देने और प्रशासनिक कैडर में भी कोटा निर्धारित करने की मांग का समर्थन किया। इसके लिए उच्च स्तर पर वार्ता करने का भरोसा दिया। इस अवसर पर उनके साथ देहरादून से आए शिक्षक शिशुपाल कंडारी, चिल्ड्रन एकेडमी अगस्तमुनि के प्रधानाचार्य हरिपाल कंडारी, एचवी डिमरी, राजकीय इंटर कॉलेज रतूड़ा के प्रधानाचार्य दिलबर भंडारी, जिला आय व्यय निरीक्षक एमएन मैठाणी, ब्लॉक मंत्री ऊखीमठ अजय भट्ट, संगठन मंत्री जखोली अंकुश नौटियाल, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष जखोली सुनील मैठाणी, पूर्व ब्लाक उपाध्यक्ष अगस्त्यमुनि दिनेश बिष्ट, पूर्व ब्लाक उपाध्यक्ष जखोली नरेंद्र बिष्ट, पूर्व जिला संयुक्त मंत्री आलोक रौथाण, मंडलीय कार्यकारिणी सदस्य मोहनचंद बर्त्वाल, आशीष शुक्ला, नरेश भट्ट, उमेश गार्गी, जसवीर भंडारी, रामचंद्र चमोला, डॉ गुरुप्रसाद सती, विजया भट्ट ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन पूर्व जिला प्रवक्ता शीशपाल पंवार ने किया। इस मौके पर देवेंद्र कोटवाल, सतीश नेगी, जसवीर भंडारी, मुकेश भट्ट, रचना पुरी, इंदुकांता भंडारी, बीरू लाल, बलवंत लाल, सुमित्रा चौहान आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button