
रुद्रप्रयाग। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने दो दिवसीय रुद्रप्रयाग भ्रमण के दौरान शुक्रवार को बसुकेदार में बहुदेश्यीय शिविर जनता की समस्याएं सुनी। विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने मंत्री के सम्मुख 105 शिकायतें दर्ज की जिसमें से 37 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। अन्य शिकायतों ने लिए कैबिनेट मंत्री ने अफसरों को तत्तकाल निस्तारण के निर्देश दिए।
ग्रामीणों द्वारा दर्ज कराई 105 समस्याओं में 37 का मौके पर ही हुआ निराकरण
राइंका बसुकेदार में आयोजित शिविर में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि सरकार द्वारा पूरी जवाबदेही के साथ स्थानीय स्तर पर समस्याओं को हल किया जा रहा है जिसके लिए बहुउद्देशीय शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। कहा कि जन समस्याओं के समाधान के लिए जहां अफसरों को शिविर लगाने को कहा गया है वहीं स्वयं सरकार के मंत्री शिविरों में लोगों की समस्याएं सुनते हुए उनका निराकरण कर रहे हैं। जनता की सरकार जनता के द्वार को लेकर गांव गांव जाकर लोगों की दिक्कतें दूर की जा रही है। उन्होंने एसडीएम को बसुकेदार में अगले हफ्ते आधार कार्ड शिविर लगाने के निर्देश दिए। शिविर में पहुंची दो बुजुर्ग महिलाओं का आधार रेटीना से बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं के निस्तारण के लिए जन सेवक और अफसरों के बीच बेहतर समन्वय जरूरी है। ग्रामीणों ने कैबिनेट मंत्री की अध्यक्षता में सुदूरवर्ती क्षेत्र घंघासू-बांगर में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित करने की मांग की।
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य की अध्यक्षता में बसुकेदार में हुआ बहुउद्देशीय शिविर
ग्रामीणों ने क्यार्क से जमेथी तक मोटर मार्ग की स्वीकृति व समरेखण का कार्य होने के बाद भी अग्रिम कार्यवाही न होने की शिकायत की। बसुकेदार निवासी भगवती प्रसाद भट्ट ने बसुकेदार मंदिर तक मोटर मार्ग निर्माण करने, कौशलपुर निवासी बलदेव लाल ने बिजली व पानी की समस्या, पूर्व प्रधान मोहन सिंह भंडारी ने बष्टी-हाट मोटर मार्ग के जगह-जगह क्षतिग्रस्त होने की शिकायत की। डालसिंगी गांव के गिरधारी लाल ने मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से आर्थिक सहायता दिलाए जाने की प्रार्थना की। डुंगर निवासी सूरज सिंह ने बताया कि वे विकलांग श्रेणी में आते हैं इस कारण उनकी विकलांग पेंशन लगाने की मांग की। कैबिनेट मंत्री ने इस दौरान 9 वात्सल्य योजना के लाभार्थियों से संवाद कर उन्हें गिफ्ट भेंट किए। उन्होंने बच्चों से संवाद कर उनकी कुशलक्षेम भी पूछी। बच्चों के चेहरों पर बुआ रेखा आर्य से संवाद कर खुशी नजर आई। मंत्री ने 10 महिलाओं को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट भेंट किए। जबकि 6 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई भी की। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा विजय कप्रवान, मुख्य विकास अधिकारी डॉ जीएस खाती, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा वाचस्पति सेमवाल सहित सभी विभागीय अफसर मौजूद थे।