उत्तराखंड

केदारघाटी आपदा में हेली पायलटों का सराहनीय कार्य

हेली पायलटों का सफल रेस्क्यू

रुद्रप्रयाग। केदारघाटी में आई आपदा के बाद जहां सम्पर्क मार्ग पूरी तरह ध्वस्त हो गए थे, ऐसे में हेलीकॉप्टर पायलेटों ने कठिन परिस्थिति और बारिश व घने कोहरे के बीच हजारों यात्रियों की जान बचाई है। स्वयं अपनी जान पर खेलते हुए केदारघाटी के बिगडैल मौसम के बीच हेलीकॉप्टर उड़ाकर अनेक हेलीपैडों से यात्रियों को सुरक्षित निकाला है।

घने कोहरे और तेजी से घुमड़ते बादलों के बीच हेली पायलेटों ने किया सफल रेस्क्यू

वर्ष 2013 की आपदा में भी हेलीकॉप्टर पायलेटों ने रेस्क्यू अभियान में अहम भूमिका निभाई। तब इंसान के साथ बेजुमान जानवरों को भी हेली से रेस्क्यू किया गया। भले ही इस बार केदारघाटी में आई आपदा से उस तरह की जानमाल की क्षति नहीं हुई है किंतु हालात वर्ष 2013 की आपदा जैसे हो गए थे। केदारनाथ पैदल मार्ग पर फंसे यात्रियों को हेली से रेस्क्यू करने के सिवा कोई दूसरा विकल्प नहीं था। अफसरों के साथ ही विभिन्न सुरक्षा जवानों को रास्तों में ड्रॉप करने के लिए हेली का उपयोग किया गया। ऐसे में केदारघाटी के पल-पल बदलते मौसम के बीच हेली उड़ाना भी एक बड़ी चुनौती था। एक ओर जहां मानूसनी मौसम में केदारघाटी में अधिकांश चारों ओर कोहरा फैला रहता है वहीं एयररूट भी न दिखने से दुर्घटनाओं की भी संभावना बनी रहती है किंतु अपनी जान की परवाह न किए हेलीकॉप्टर पायलेट्स ने मानवता की मिशाल पेश की है। पायलेटों ने हेलीकॉप्टरों की मदद से केदारनाथ पैदल मार्ग के लिंचौली, भीमबली, चीरबासा, केदारनाथ आदि स्थानों में फंसे यात्रियों का सफल रेस्क्यू किया।

एक अगस्त से गुरुवार तक 570 शटल करते हुए करीब 3400 यात्रियों का किया सफल रेस्क्यू

रेस्क्यू में इन पायलेट ने निभाई अहम भूमिका-
कैप्टन प्रताप सिंह, कैप्टन अरविंद पांडेय, कैप्टन बॉवी पीजी सिंह, कैप्टन बलजीत सिंह, कैप्टन केएसए खान, कैप्टन विक्रम गीरा, कैप्टन जितेंद्र हराये, कैप्टन समित, कैप्टन राजेश सोकंद, कैप्टन जितेंद्र
—————
रेस्क्यू में इन हेली सेवाओं ने दिया योगदान-
ट्रास भारत एविएशन, हिमालय हेली, हैरिटेज एविएशन, पिनैकल, रियाज

31 जुलाई की रात आपदा की खबर मिलने के बाद जिलाधिकारी के निर्देशों पर 1 अगस्त सुबह से हेलीकॉप्टर रेस्क्यू की शुरूआत की गई। गुरुवार तक हेलीकॉप्टरों से रेस्क्यू किया गया। जिसमें 570 शटल की गई जिससे करीब 3400 यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया।
राहुल चौबे, नोडल अधिकारी हेलीकॉप्टर

जानिए, पायलटों के अनुभव:
बादलों की गडगड़ाहट और बारिश की तेज फुहारों के बीच आसान नहीं था हेलीकॉप्टर उड़ाना

केदारघाटी में हेलीकॉप्टर उड़ाना इतना आसान नहीं है जितना समझा जाता है। सामान्य स्थितियों से हटकर यदि आपदा के वक्त के हालात देखे जाएं तो यहां अधिकांश समय मौसम हेलीकॉप्टरों का लगातार रास्ता रोकता रहा है। वो भी मानूसनी सीजन में केदारघाटी जैसे बिगडैल मौसम में सफलता पूर्वक हेलीकॉप्टर उड़ाना एक सफल पायलेट के कारण ही संभव हो पाता है।

आठ दिन लगातार रेस्क्यू करने के बाद हेली पायलेटों ने बताए अपने अनुभव

आठ दिनों के सफल रेस्क्यू अभियान में भागीदारी कर रहे कुछ पायलेट ने अपने अनुभव साझा किए। जिसमें उन्होंने रेस्क्यू अभियान के रौंगटे खड़े कर देने वाले किस्से भी बताए। पिनैकल और धीरा एविएशन के हेलीकॉप्टर उड़ा रहे पायलेट कैप्टन राजेश सोकंद ने बताया कि केदारघाटी में सबसे खतरनाक खराब मौसम में रामबाड़ा के बीच हेलीकॉप्टर उड़ाना है। यहां बादल कब आ जाए कहना मुश्किल हो जाता है। विजिविलिटी शून्य हो जाती है। ऐसे में फ्लाइंग करना किसी जोखिम से कम नहीं है। रामबाड़ा में तो तीन तरफ से हवा आती है। आपदा के रेस्क्यू में कई बार ऐसे क्षण आते रहे। 10 सैंकेड में बादल 2000 फीट ऊपर आ जाता है। कैप्टन सोकंद ने भीमबली, लिंचौली, चीरबासा आदि स्थानों से रेस्क्यू कर कई यात्रियों को लाने में अहम भूमिका निभाई। बताया कि वे 2017 से केदारघाटी में हेलीकॉप्टर फ्लाइंग कर रहे हैं। राजश एविऐशन के हेलीकॉप्टर पायलेट कैप्टन समित ने बताया कि 31 जुलाई को जैसे ही आपदा आई तो 1 अगस्त से रेस्क्यू कर ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। रेकी के दौरान भी कई ऐसे जगहों पर हेलीकॉप्टर ले जाना पड़ा जहां सामान्य स्थितियों में हेली नहीं पहुंचता है। कई बार घाटी में तो चले गए किंतु वापस आने के लिए मौसम परेशानियां करता रहा। ऐसे में यात्रियों के साथ ही स्वयं को सकुशल वापस लाना भी चुनौतीभरा रहा। ट्रांस भारत एविशेएन के कैप्टन जितेंद्र ने बताया कि उनके पास हेलीकॉप्टर फ्लाइंग का लम्बा अनुभव है। सेना के लिए 5500 घंटे उड़ाने का अनुभव है। आपदा में कई स्थानों से मुश्किल हालात में घाटी में फंसे यात्रियों को रेस्क्यू किया गया। सबसे बड़ी चुनौती हेलीकॉप्टर को टेक ऑफ करने से पहले मौसम का सही से पता न होना और हेलीकॉप्टर उड़ाने के बीच ही अचानक बादलों के आने से काफी मुश्किल क्षण पैदा हो जाते हैं। विशेषरूप से केदारघाटी में ऐसा ही होता है। इस आपदा रेस्क्यू में मौसम बार-बार परीक्षाएं लेता रहा किंतु हेली पायलेटों ने बेहतर ढंग से ऑपरेशन सफल किया।

मुश्किल हालात में पायलटों ने यात्रियों की जान बचाने के लिए विषम परिस्थितियों में भी उड़ाए हेली

यात्री उतारने और चढ़ने में लगते हैं 40 सेकेंड-
हेलीकॉप्टर को लैडिंग के बाद यात्री सवार कराने से लेकर टेक ऑफ करने में 40 सेंकेट का समय लगता है। ऐसे में यदि मौसम खराब हो गया तो हेलीकॉप्टर को स्विच ऑफ भी करना पड़ सकता है किंतु पायलेट के सामने सबसे बड़ी चुनौती यही रहती है कि वे बादलों की झुंड को नीचे आने से पहले सेफ तरीके से हेलीकॉप्टर को मंजिल तक पहुंचा दे। पायलेट बताते हैं कि बारिश, कोहरे में भी फिर भी विजिविलिटी रह जाती है किंतु बादलों के आने पर विजिविलिटि शून्य हो जाती है इसलिए सबसे बड़ा खतरा बादलों का ही रहता है।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button