उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल में सुशांत और इंटर में तुन बनी टॉपर
बोर्ड परीक्षा परिणाम
देहरादून। उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2023 के हाईस्कूल एवं इंटरमीडियट के परीक्षाफल में छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है। हाईस्कूल में टिहरी जनपद के सुशांत चंद्रवंशी ने 99 फीसदी अंकों के साथ प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया जबकि 98.80 फीसदी अंकों के साथ संयुक्त रूप से ऋषिकेश देहरादून के आयुष सिंह रावत और रुद्रपुर ऊधमसिंहनगर के रोहित पांडे दूसरे स्थान पर रहे। टिहरी गढ़वाल की शिल्पी ने 98.60 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। इंटरमीडिएट में जसपुर ऊधमसिंहनगर की तनु चौहान ने 97.60 फीसदी अंक पाकर प्रदेश टॉप किया। वहीं, दूसरे स्थान रही उत्तरकाशी की हिमानी 97 फीसदी अंक पाए। सितारगंज ऊधमसिंहनगर की राज मिश्रा 96.60 फीसदी अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। बता दें कि इस वर्ष प्रदेश के 1253 केंद्रों में परीक्षा करवाई गई। हाईस्कूल में 132115 और इंटरमीडिएट में 127324 सहित कुल 259439 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थीं। इससे पहले देहरादून में शिक्षामंत्री धन सिंह रावत और रामनगर में माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने परीक्षाफल की घोषणा की। बोर्ड परीक्षा परिणाम को लेकर सुबह से ही छात्र-छात्राओं में उत्साह का माहौल देखा गया।
ये हैं हाईस्कूल के टॉपर
1. सुशांत चंद्रवंशी, बीएचएचवीएम कंदीसौड़ छम टिहरी गढ़वाल – 99 प्रतिशत
2. आयुष सिंह रावत, एसवीएमआईसी आवास विकास ऋषिकेश, देहरादून – 98.80
रोहित पांडे, एसवीएमआईसी रुद्रपुर, यूएसनगर – 98.80 प्रतिशत
3. शिल्पी, बीएचएचवीएम कंदीसौड़ छम टिहरी गढ़वाल – 98.60 प्रतिशत
शौर्य, तुलाराम सरस्वती विद्या मंदिर काशीपुर, यूएस नगर – 98.60 प्रतिशत
ये हैं इंटरमीडिएट टॉपर
1. तनु चौहान, आरएलएस चौहान एसवीएमआईसी जसपुर, यूएसनगर – 97.60 प्रतिशत
2. हिमानी, जीजीआईसी चिनियालीसौड़, उत्तरकाशी – 97.00 प्रतिशत
3. राज मिश्रा, एसवीएम इंटर कॉलेज सितारगंज, यूएसनगर – 96.60 प्रतिशत