Uncategorized

हे बाबा केदार सब पर अपनी कृपा और आशीष बनाए रखना

केदारनाथ यात्रा

रुद्रप्रयाग। सदियों से चली आ रही धार्मिक परम्परा के अनुसार बाबा केदार की डोली यात्रा को लेकर भक्तों में जबरदस्त उत्साह है। छह महीने चलने वाली केदारनाथ धाम की यात्रा को लेकर हर कोई बाबा केदार से बस, यही प्रार्थना कर रहा है कि हे बाबा केदार सब पर अपनी कृपा और आशीष बनाए रखना। आपको बता दें कि 21 अप्रैल शुक्रवार से बाबा केदार की पंचमुखी चल विग्रह डोली यात्रा ऊखीमठ से शुरू होगी।

कल से शुरू होने वाली बाबा केदार की डोली यात्रा को लेकर भक्तों में उत्साह

केदारनाथ धाम की यात्रा केदारघाटी ही नहीं सम्पूर्ण रुद्रप्रयाग जनपद की आर्थिक यात्रा भी है। यात्रा शुरू होते ही हर कोई अच्छे कारोबार की उम्मीद करता है। शुक्रवार जैसे ही ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से बाबा केदार की चल विग्रह पंचमुखी डोली यात्रा शुरू होगी तो बड़ी संख्या में लोग धार्मिक भावना के साथ ही उत्साह, उमंग, जोश और जज्बे के साथ डोली यात्रा में शामिल होंगे। ऊखीमठ से लेकर गौरीकुंड और केदारनाथ धाम तक मार्ग में महिला, पुरुष, नौजवान, बच्चे, कारोबारी एवं तीर्थपुरोहित, हक हकूकधारी एवं भक्तजन हाथों में पुष्प, अक्षत और पुष्पमाला लेकर बाबा केदार की डोली का भव्य स्वागत करेंगे। इस उत्साह के माहौल में बाबा केदार से हर कोई खुश शांति और समृद्धि की कामना कर रहे हैं। बाबा केदार की डोली यात्रा को लेकर ऊखीमठ में भी पूरी तैयारी हो गई है। शुक्रवार सुबह बम बम भोले, जय बाबा केदार के जयघोषों के साथ डोली ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से पहले पैदल पड़ाव गुप्तकाशी के लिए रवाना होगी।

 

गुप्तकाशी में होगा डोली का पहला पड़ाव

बीकेटीसी के सीईओ योगेंद्र सिंह ने बताया कि बाबा केदार की डोली यात्रा शुक्रवार को ओंकारेश्वर मंदिर से सुबह 9:30 बजे रवाना होगी। जो 21 अप्रैल को अपने पहले पड़ाव गुप्तकाशी विश्राम करेगी। जबकि 22 को दूसरा पड़ाव फाटा, 23 को तीसरा गौरीकुंड और 24 अप्रैल को चौथा पड़ाव केदारनाथ धाम होगा, जहां 25 अप्रैल को सुबह 6:20 मिनट पर बाबा केदार के कपाट भक्तों के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे।

 

 

केदारनाथ यात्रा आस्था के साथ खुशहाली की भी यात्रा

वरिष्ठ तीर्थपुरोहित श्रीनिवास पोस्ती ने कहा कि बाबा केदार की डोली यात्रा खुशहाली की यात्रा है। यह अदभुत यात्रा धार्मिक यात्रा तो है ही साथ ही क्षेत्र की आर्थिक स्वालम्बन की यात्रा भी है। केदारघाटी पूरी तरह केदारनाथ यात्रा पर निर्भर है इसलिए हर कोई यात्रा शुरू होने को लेकर काफी उत्साहित रहता है। हम बाबा केदार से सब पर कृपा और आशीर्वाद बनाए रखने की प्रार्थना करते हैं। केदारसभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने कहा कि विश्व प्रसिद्ध भगवान केदारनाथ की डोली यात्रा में आस्था और भक्ति की अनोखी मिशाल देखी जाती है। बाबा केदार के चरणों में देश-विदेश से लोग यात्रा के साथ ही डोली यात्रा में भी शामिल होते हैं। बाबा केदार की डोली यात्रा को लेकर भक्तों में उत्साह है। बाबा केदार सबकी मनोकामनाएं पूरी करें।

ऊखीमठ में हो रही भगवान भैरवनाथ की विशेष पूजा

भगवान केदारनाथ धाम के कपाट खुलने से पहले ओंकारेवर मंदिर ऊखीमठ में आज देर सांय भगवान भैरवनाथ की पूजा अर्चना की जा रही है। इस दौरान वेदपाठी आचार्य द्वारा विधि विधान के साथ भगवान की पूजा अर्चना में जुटे हैं। भक्तों द्वारा भगवान भैरवनाथ की विशेष पूजा अर्चना और आरती कर यात्रा के निर्वघन संपंन होने की भी प्रार्थना की जा रही है। इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय भक्त भगवान भैरवनाथ से आशीर्वाद ले रहे हैं। भैरवनाथ मंदिर को भब्य सजाया गया है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button