विधायक निधि में भी किया इजाफा
गैरसैंण। गैरसैंण में राज्यपाल के अभिभाषण के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की कैबिनेट की बैठक में कई अहम मुद्दों पर मुहर लगाई गई। सबसे पहले कैबिनेट ने राज्य आंदोलनकारियों को सरकारी नौकरी में दस प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण का फैसला लिया।
अब 5 करोड़ प्रतिवर्ष होगी विधायक निधि
मुख्यमंत्री धामी ने विधायक निधि में भी इजाफा कर पार्टी के अंदर अपनी स्थिति को पहले से अधिक बेहतर किया। भविष्य में पार्टी के अंदर होने वाले किसी भी तरह का असन्तोष भी इस फैसले के बाद सिर नहीं उठाएगा। लोकसभा चुनाव के मद्दे नजर राज्य आंदोलनकारी व महिला मंगल दलों को दी गयी सौगात से भाजपा को पूरा फायदा मिलने की उम्मीद है। मंदिरों के सौंदर्यीकरण की धनराशि बढ़ा कर भी बहुसंख्यक समुदाय को खुश करने की नीति के तौर पर देखा जा रहा है।
यह है कैबिनेट के फैसले-
राज्य आंदोलनकारियों के 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण को मिली मंजूरी
विधायक निधि बढ़ाने को मिली मंजूरी, विधायक निधि 3 करोड़ 75 लाख से बढ़ाकर 5 करोड़ प्रतिवर्ष की गई
नई सौर ऊर्जा नीति को मिली मंजूरी
मंदिरों के सौंदर्यीकरण के लिए अब एक साल में 25 लाख मिलते के बजाय 50 लाख मिलेंगे
महिला मंगल दलों को मिलने वाली राशि 25 लाख से बढाकर 40 लाख की गई