
देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम बदलने लगा है। शनिवार सुबह हालांकि अधिकांश इलाकों पर अच्छी धूप खिली लेकिन इसके बाद मौसम बदलने लगा है। उम्मीद जताई जा रही है कि उच्च हिमालयी क्षेत्रों में दोबारा बर्फबारी हो सकती है। केदारनाथ, मध्यमहेश्वर, तुंगनाथ आदि इलाकों में आसमान में बादल छा गए हैं और बर्फबारी की उम्मीद जताई जा रही है।