उत्तराखंड

रेस्क्यू में बेहतर कार्य करने पर एसपी ने किया सम्मानित

सम्मान

रुद्रप्रयाग। ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे के रैतोली में हुए सड़क हादसे में रेस्क्यू कार्य में उत्कृष्ट योगदान देने वाले पुलिस कर्मियों को पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे द्वारा सम्मानित किया गया। एसपी ने पुलिस, जल पुलिस, फायर व एसडीआरएफ कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र एवं नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

बीते 15 जून को रैंतोली के पास एक टैम्पो ट्रैवलर के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना पर जनपद पुलिस, एसडीआरएफ, फायर सर्विस, जिला आपदा प्रबंधन व जल पुलिस की टीमों ने त्वरित रिस्पांस लेते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य में सहयोग प्रदान करते हुए घायलों को पैदल मार्ग से सड़क तक पहुंचाने में बेहतर कार्य किया। साथ ही घायलों को जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग भिजवाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

अस्पताल पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर दिया प्रशस्ति और नगद पुरस्कार

रेस्क्यू कार्य में उत्कृष्ट योगदान देने वाले निम्न कार्मिकों को पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे ने प्रशस्ति पत्र एवं नगद पारितोषिक देकर सम्मानित किया है। सम्मानित करने वालों में उपनिरीक्षक केशवानन्द पुरोहित, उपनिरीक्षक प्रकाश जीना, उप निरीक्षक अभिसूचना अनिल रावत, अपर उपनिरीक्षक शशिधर प्रसाद थपलियाल, आरक्षी भूपाल सिंह, आरक्षी दीपक नौटियाल, आरक्षी जयवीर सिंह, फायरमैन सन्दीप बिष्ट, फायरमैन चन्द्र प्रकाश, फायर सर्विस चालक मोहन सिंह, मुख्य आरक्षी जल पुलिस रुस्तम कुमार, आरक्षी जल पुलिस नीरज देवली, आरक्षी जल पुलिस सन्दीप कुमार, आरक्षी जल पुलिस हरीश कुमार, आरक्षी जल पुलिस सुमित नौटियाल, होमगार्ड नीरज कुमार शामिल है।

इसके अलावा एसडीआरएफ के सभी कार्मिकों को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जा रहे है। रेस्क्यू कार्य में अहम योगदान देने वाले स्थानीय निवासियों सहित अन्य व्यक्तियों को गुड समेरिटन स्कीम में सम्मानित किया जाएगा।
—–

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button