बर्फबारी से यात्रा तैयारियों में लगे कर्मचारी, मजदूरों को हो रही परेशानी
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम में बीते दो दिनों से सांय होते ही बर्फबारी हो रही है, जिससे यहां फिर से ठंड लौट गई है। कुछ दिनों से मौसम साफ रहने के कारण केदारनाथ में दोपहर के दौरान मौसम में गरमाहट आने लगी थी, किंतु दो दिनों की बर्फबारी ने मौसम फिर से ठंडा कर दिया है। शनिवार को भी दोपहर बाद केदारनाथ में बर्फबारी हुई।
आगामी 6 मई से केदारनाथ धाम की यात्रा शुरू हो रही है, ऐसे में यहां बीकेटीसी के साथ ही कई विभागों के एडवांस दल केदारनाथ पहुंचे हैं जो यात्रा तैयारियों में जुटे हैं। शुक्रवार सांय और शनिवार दोपहर बाद केदारनाथ में जमकर बर्फबारी हुई। हालांकि अब मौसम ऐसा नहीं है कि बर्फ पूरी तरह जमीन पर रुक जाए, किंतु पहाड़ियों में नई बर्फ साफ दिखाई दे रही है। चारों ओर बर्फबारी का असर दिख रहा है। शनिवार को दोपहर बाद केदारनाथ धाम के साथ ही इससे लगी सभी पहाड़ियों में बर्फबारी शुरू हो गई जो सांय तक जारी रही। इस दौरान यात्रा व्यवस्थाओं में जुटे कर्मचारी मजदूरों को दिक्कतें उठानी पड़ी। बर्फबारी के चलते केदारनाथ में एक बार मौसम फिर से ठंडा हो गया है। सहायक अभियंता गिरीश देवली एवं युद्धवीर पुष्वाण ने बताया कि दो दिनों से केदारनाथ में मौसम बदल रहा है। यहां दोपहर बाद बर्फबारी हो रही है। इधर, जिले के निचले इलाकों में दो दिनों से आंधी तूफान और हल्की बूंदा बांदी हो रही है।