उत्तराखंड

केदारनाथ से लौटी सिक्स सिग्मा मेडिकल टीम

लौटी सिक्स सिग्मा

अब अमरनाथ यात्रा के मिशन में जुटी सिक्स सिग्मा मेडिकल टीम

रुद्रप्रयाग। सिक्स सिग्मा हाई एल्टिट्यूड मेडिकल सर्विस की टीम केदारनाथ यात्रा में मेडिकल सर्विस देने के बाद अब अमरनाथ यात्रा के लिए लौट गई है। जम्मू-कश्मीर के स्वास्थ्य महानिदेशक की ओर से संस्था को यात्रा के दौरान चिकित्सा सेवा देने के लिए आमंत्रित किया गया है। 30 जून से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा में भी सिक्स सिग्मा की टीम मेडिकल सेवाएं देगी।

सिक्स सिग्मा हाई एल्टीट्यूड मेडिकल सर्विस के प्रबंध निदेशक डॉ प्रदीप भारद्वाज ने बताया कि केदारनाथ यात्रा में संस्था की ओर से 130 डॉक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ को तीर्थयात्रियों को स्वास्थ्य सेवा देने के लिए लगाया गया था। मेडिकल सर्विस के चिकित्सकों ने बाबा केदार धाम पर बनाए गए सिक्स सिग्मा अस्पताल में 16,108 यात्रियों व दर्शन के लिए लाइन में लगे लोगों को उचित परामर्श के साथ-साथ गंभीर रूप से पीड़ितों को भी मेडिकल सहायता दी। सिक्स सिग्मा हाई ऐल्टिट्यूड मेडिकल सर्विस की टीम ने मद्महेश्वर धाम और तुंगनाथ धाम पर भी हाई एल्टिट्यूड मेडिकल सर्विस दी। मद्महेश्वर धाम में 567 श्रद्धालुओं को और तुंगनाथ धाम में 556 भक्तों को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराई। हाई एल्टिट्यूड मेडिकल सर्विस के एमडी ने बताया कि 2013 में केदारनाथ धाम पर आई त्रासदी के समय से मेडिकल टीम लगातार चिकित्सा सेवा प्रदान कराती रही है।

इधर, मद्महेश्वर धाम के प्रधान पुजारी शिव शंकर लिंग ने सिक्स सिग्मा को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पवित्र मद्महेश्वर धाम में चिकित्सा सेवा उपलब्ध करने के लिए सिक्स सिग्मा की टीम और डॉ प्रदीप भारद्वाज बधाई के पात्र है। उनकी मेडिकल टीम ने बाबा के धाम आने वाले सभी यात्रियों की भरपूर सेवा की। भगवान शिव पूरी टीम के सभी सदस्यों को दीर्घायु प्रदान करें। वहीं केदारनाथ धाम पर मेडिकल सर्विस शिविर के समापन अवसर पर वरिष्ठ फार्मसिस्ट एसबी गौड़ ने सम्पूर्ण सिक्स सिग्मा टीम का केदारनाथ जैसे उच्च और दुर्गम क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं में पूर्ण मनोयोग से सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है। पंडित सुन्दर लाल उनियाल ने डॉ प्रदीप भारद्वाज के सेवा भाव को रेखांकित करते हुए कहा, सबसे पहले आपके माता-पिता द्वारा रोपित भारतीय सनानत संस्कृति एवं सभ्यता के रूप में संस्कार ही है जो आप यह सब सकारात्मक कार्य निःस्वार्थ भाव से स्वयं कर्ता न बन केवल निमित्त बनकर ही कर रहे हैं।
———–
सिक्स सिग्मा द्वारा केदार में इलाए किए गए यात्रियों का विवरण
2013 त्रासदी – 511
2018 – 35,326 यात्रियों का उपचार किया
2019- 40,456 यात्रियों का उपचार किया
2021- 9337 यात्रियों का उपचार किया
2022 – 16,108 यात्रियों का उपचार किया
कुल योग – 1,01,738 यात्रियों का उपचार किया
————————-

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button