खेल

लुठियाग गांव की शिखा का महिला कबड्डी टीम में चयन

चयन होने पर खुशी

सीनियर महिला कबड्डी टीम में चयन होने पर जनपद में खुशी
जखोली ब्लॉक के लुठियाग (चिरबिटिया) गांव की बेटी शिखा मेहरा का चयन उत्तराखंड की सीनियर महिला कबड्डी टीम में होने पर पूरे जनपद में खुशी की लहर है। शिखा अब 68वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला कबड्डी चैम्पियनशिप में प्रतिभाग करेगी। जो 10 से 13 मार्च तक चरखी दादरी (हरियाणा) में होगी।
उत्तराखण्ड की 12 सदस्यीय सीनियर महिला टीम बुधवार को हरिद्वार से हरियाणा के लिए प्रस्थान कर चुकी है। यह लगातार दूसरा मौका है, जब शिखा मेहरा का चयन उत्तराखंड की टीम में हुआ है। इससे पूर्व पिछले वर्ष अण्डर 20 बालिका वर्ग की 47वीं राष्ट्रीय कबड्डी चैम्पियनशिप में उत्तराखंड की टीम से खेल चुकी है। पिछले वर्ष यह प्रतियोगिता तेलंगाना के सूर्य पेठ (हैदराबाद) में आयोजित हुई थी। शिखा अभी गढ़वाल केन्द्रीय विवि श्रीनगर में बीपीएड की छात्रा है। यह जानकारी देते हुए कबड्डी एसोसियेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह रौथाण ने बताया कि 68वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला कबड्डी चैम्पियनशिप हरियाणा के चरखी दादरी में आयोजित हो रही है। जिसमें उत्तराखंड की 12 सदस्यीय टीम प्रतिभाग करने के लिए चर्खी दादरी पहुंच गई है। इस टीम में रुद्रप्रयाग जनपद के जखोली विकास खण्ड के लुठियाग गांव की शिखा का चयन हुआ है। शिखा के पिता शैलेन्द्र सिंह मेहरा डाक विभाग में कार्यरत हैं तथा वर्तमान में चिरबिटिया में पोस्टमास्टर के पद पर कार्य कर रहे हैं। जबकि माता मुन्नी देवी आंगनवाड़ी कार्यकत्री हैं। शिखा की इस कामयाबी पर प्रभारी जिला क्रीड़ाधिकारी महेशी आर्य, कबड्डी एसोसियेशन के कार्यकारी अध्यक्ष नागेन्द्र कण्डारी, उपाध्यक्ष रागनी नेगी, अनन्तपाल सिंह कप्रवाण, सचिव हरेन्द्र बर्त्वाल, कोषाध्यक्ष तनूजा रौथाण, सहसचिव दीपक रावत, उत्तम नेगी, शेर मोहम्मद, अंकित रौथाण, शिवसिंह नेगी, जिला क्रिकेट एसोसियेशन के अध्यक्ष कमलेश जमलोकी, आलोक रौथाण, आलमसिंह नेगी, गंगा प्रसाद सन्तोषी, हरीश गुसाईं, एथलेटिक्स प्रशिक्षक मनोज चैहान आदि ने बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। साथ ही खुशी व्यक्त की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button