तीन दिनों की बारिश ने ऊंचे हिमालयी क्षेत्रों में बदल दिया मौसम
जोशीमठ। बीते तीन दिनों से पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बारिश से ऊंचे हिमालयी क्षेत्रों में मौसम बदल गया है। बद्रीनाथ धाम की पहाड़ियों पर मौसम का पहला हिमपात हुआ है। जबकि केदारनाथ धाम में बारिश जारी है। दोनों धामों में हल्की ठंड भी बढ़ गई है।
शनिवार को बद्रीनाथ की पहाड़ियों में मौसम का पहला हिमपात हुआ है। पहाड़ों में तीन दिन से लगातार हो रही बारिश से ऊंचाई वाले स्थानों पर ठंडक ने दस्तक दे रही है। बद्रीनाथ की ऊंची पहाड़ियों में मौसम की पहली बर्फबारी हुई है जिस कारण से बद्रीनाथ क्षेत्र में कड़ाके की ठंड हो रही है। ऊंची पहाड़ियों में बर्फ की बौछारे देखकर यात्री भी आनंदित हो गए हैं। वहीं केदारनाथ में बारिश जारी है। दोनों धामों में मौसम की बारिश से ठंड बढ़ गई है।