नदी में नहाने के दौरान जल स्तर बढ़ने से बीच में फंसे छात्र
रुद्रप्रयाग। विजयनगर स्थित राजकीय महाविद्यालय अगस्त्यमुनि के पास मंदाकिनी नदी में फंसे 2 छात्रों का एसडीआरएफ की टीम ने सफल रेस्क्यू किया।
जानकारी के मुताबिक शनिवार को थाना अगस्त्यमुनि द्वारा सूचना दी गई कि विजयनगर स्थित डिग्री कॉलेज के पास नदी में 2 कॉलेज के छात्र फंसे हुए है। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ पोस्ट अगस्त्यमुनि से मुख्य आरक्षी आशीष डिमरी के नेतृत्व में टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के मौके के लिए रवाना हुई। एसडीआरएफ टीम को मौके पर पहुंचकर पता चला कि उक्त छात्र विजय नगर डिग्री कॉलेज में अध्यन करते है। जो कि मंदाकिनी नदी में स्नान के लिए गए और नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण वहीं फंस गए।
एसडीआरएफ टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित रेस्क्यू कर दोनों छात्रों तक रस्सी के माध्यम से लाइफ जेकेट व लाइफ बोया पहुंचाया गया। छात्रों को लाइफ जैकेट पहनने के बाद रोप रिवर रेस्क्यू कर नदी के किनारे तक लाया गया। एसडीआरएफ की टीम ने सफल रेस्क्यू अभियान में बीए के छात्र सुमन निवासी डांगी अगस्त्यमुनि एवं बीएससी के छात्र अंकुश रावत निवासी रावड़ी अगस्त्यमुनि को सुरक्षित मंदाकिनी नदी से बचा लिया। एसडीआरएफ पोस्ट अगस्त्यमुनि से रेस्क्यू टीम में मुख्य आरक्षी आशीष डिमरी, आरक्षी धीरज, मुकेश, नंदन, नवीन, चालक विपिन सिंह शामिल थे।
———–