उत्तराखंड

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर चली पेंशन प्रकाश यात्रा रुद्रप्रयाग पहुंची

पेंशन प्रकाश यात्रा

ऊखीमठ और अगस्त्यमुनि के बाद रुद्रप्रयाग में हुआ गर्मजोशी के साथ स्वागत
रुद्रप्रयाग। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली सयुंक्त मोर्चा उत्तराखंड द्वारा आयोजित 10 दिवसीय पेंशन प्रकाश यात्रा प्रांतीय अध्यक्ष मुकेश प्रसाद बहुगुणा के नेतृत्व में चमोली से रुद्रप्रयाग जनपद पहुंच गई है। यात्रा ने ऊखीमठ ब्लॉक से होकर अगस्त्यमुनि ब्लॉक में रात्रि विश्राम किया। इस मौके पर अनेक स्थानों पर नोप्रुफ द्वारा यात्रा का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया।

29 मई को देहरादून से शुरू हुई पेंशन प्रकाश यात्रा
शनिवार को रुद्रप्रयाग पहुंची यात्रा में वक्ताओं ने सभी से एकजुट होकर इस संघर्ष को और तेज करने का निर्णय लिया। इस मौके पर उत्तराखंड के प्रांतीय अध्यक्ष मुकेश बहुगुणा ने पेंशन प्रकाश यात्रा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बताया कि 29 मई से पेंशन प्रकाश यात्रा देहरादून से प्रारम्भ होकर हरिद्वार, रामनगर उधमसिंह नगर, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चम्पावत, अल्मोड़ा, चमोली से होकर रुद्रप्रयाग पहुंची। इस यात्रा का उद्देश्य जन-जन तक पुरानी पेंशन के लाभ एवं नई पेंशन की कमियों को पंहुचाना है। कुमाऊं मण्डल अध्यक्ष योगेश घिल्डियाल ने नई पेंशन की कमियों को बताते हुए कहा कि नई पेंशन योजना कर्मचारियों के साथ एक छलावा है। गढ़वाल मण्डल अध्यक्ष जयदीप रावत ने कहा कि पुरानी पेंशन कर्मचारी के बुढ़ापे का सहारा है जिसे सरकार ने हमसे छीन लिया है।

बोले कर्मचारी, एक सूत्रीय मांग पर पूरी होने पर ही लेंगे दम
इसके बाद विकास भवन सभागार में एक बैठक आयोजित की गई जसमें पेंशन प्रकाश यात्रा में सम्मिलित सभी पदाधिकारी, रुद्रप्रयाग ब्लॉक एवं जनपदीय इकाइयों के अलावा विभिन्न संगठनों के शीर्ष पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया। प्राथमिक शिक्षक संघ के जनपदीय अध्यक्ष विक्रम झिंक्वाण ने कहा कि सरकार 1 अक्टूबर 2005 के बाद नियुक्त कार्मिकों को सरकार ने एनपीएस रूपी झुनझुना थमा दिया है जिससे कर्मचारी अपने को ठगा महसूस कर रहा है। उत्तराखंड राप्राशि संघ के प्रांतीय प्रवक्ता वीरेंद्र कठैत ने कहा पुरानी पेंशन के लिए सभी कार्मिकों को एकजुट होकर सरकार से अपनी एकसूत्रीय मांग पुरानी पेंशन लेकर ही दम लेना चाहिए। शंकर भट्ट ने कहा नई पेंशन बाजार आधारित है जिसमे कर्मचारी का भविष्य सुरक्षित नही है। अध्यक्ष अंकित रौथाण ने पेंशन प्रकाश यात्रा का स्वागत करते हुए कहा पुरानी पेंशन बहाली के हर आंदोलन में प्रान्तीय कार्यकारिणी के साथ खड़ा है। डॉ कमलेश कुमार मिश्रा ने कहा सरकार एक दिन पुरानी पेंशन अवश्य बहाल करेगी। बैठक का संचालन मण्डलीय महासचिव नरेश कुमार भट्ट द्वारा किया गया। यात्रा का स्वागत करने वालों में उमेश गार्ग्य, शिव सिंह नेगी, नवेन्दु रावत, गजेंद्र रौतेला, कैलाश गार्ग्य, सुधीर बर्त्वाल, मनीष गार्ग्य, दिनेश भट्ट, अरविंद बेंजवाल, भानुप्रताप रावत, संजय सजवाण, फर्स्वाण आदि शामिल थे।

इस मौके पर पेंशन प्रकाश यात्रा दल के सदस्य दाताराम भट्ट, पंकज ध्यानी, सतीश बलूनी, सुबोध नेगी, अजय नेगी, राजेश कुकरेती प्रांतीय कोषाध्यक्ष रणबीर सिन्धवाल, जनपद मीडिया प्रभारी दुर्गा प्रसाद भट्ट, जखोली ब्लॉक अध्यक्ष प्रवीण घिल्डियाल, गजेन्द्र राणा, जनपदीय उपाध्यक्ष अंकित रावत, सुखबीर बिष्ट, गढ़वाल मण्डल महिला उपाध्यक्ष रश्मि गौड़, जनपद महिला उपाध्यक्ष शशि चौधरी, संतोषी गोस्वामी, पर्यावरण प्रेमी एवं शिक्षक सतेंद्र भंडारी, महेंद्र नेगी, महेंद्र थपलियाल, कालिका प्रसाद भट्ट, मातवर सिंह नेगी, आलोक रौथाण, आशीष शुक्ला, गुड्डी,कल्पना, यशोदा, रीना नेगी, चन्द्रकला, शिखा विन्दोला, मीनारानी, जेएस बिष्ट, महेंद्र कुमार, ताजवर सिंह, अजय टम्टा, गणेश अग्रवाल, सारस्वत, विजय भट्ट, संजय नेगी, राजू लाल, देवेन्द्र सेमवाल, अनिल कुमार, मनीष, विनोद नेगी, अनिरुद्ध भट्ट, दाताराम भट्ट, कमलेश मिश्रा, प्रदेश कोषाध्यक्ष रणबीर सिन्धवाल, रुद्रप्रयाग संरक्षक शंकर भट्ट, जनपद अध्यक्ष अंकित रौथाण, मीडिया प्रभारी दुर्गा प्रसाद भट्ट, ब्लॉक अध्यक्ष जखोली प्रवीण घिल्डियाल, बृजेश पंवार, गजेन्द्र राणा, महेंद्र थपलियाल एवं प्रांतीय कार्यकारिणी के विभिन्न पदाधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button