उत्तराखंड

रुद्रप्रयाग की नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे ने संभाला कार्यभार

पत्रकारों से हुई रूबरू

पुलिस अपनी जिम्मेदारी के प्रति और भी सजग होकर करेगी काम

रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग जनपद की नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों की बैठक ली और फिर प्रेस से वार्ता कर अपनी प्राथमिकताएं बताई। एसपी ने कहा कि आगामी वर्ष होने वाली केदारनाथ यात्रा के बेहतर संचालन के लिए अभी से कार्ययोजना बनाई जाएगी जबकि साइबर क्राइम पर नियंत्रण के लिए विशेष कार्य होंगे। शीतकाल में यहां आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा के लिए पुलिस मुस्तैद रहेगी।

केदारनाथ यात्रा के और बेहतर संचालन लिए अभी से बनेगी कार्ययोजना

पुलिस सभागार में पत्रकारों से वार्ता के दौरान (2018 बैच की आईपीएस) नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे ने कहा कि केदारनाथ यात्राकाल हो या फिर शीतकाल में सुरक्षा पुलिस के लिए चुनौती रहती है। शीतकाल में केदारधाम में पीएसी और गार्द तैनात रहेगी जो मंदिर और धाम की सुरक्षा व्यवस्था देखेगी। उन्होंने कहा कि शीतकाल में यहां आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा के लिए भी पुलिस बेहतर कार्य करेगी। इसके लिए यातायात के साथ ही टूरिस्ट पुलिस को और सक्रिय किया जाएगा।

साइबर क्राइम पर नियंत्रण के लिए होगा विशेष कार्य, शीतकाल में पर्यटकों की दिक्कतों का होगा समाधान

एसपी ने कहा कि साइबर फ्रॉड को रोकने के लिए पुलिस विशेष कार्य करेगी। एसएचओ क्राइम को एक्टिव किया जाएगा। साथ ही इसके लिए निरंतर निगरानी रखी जाएगी। एसपी ने कहा कि शीतकाल में समाज के विभिन्न लोगों से बेहतर व्यवस्थाओं के लिए समय समय पर बैठकें की जाएंगी और उनसे जरूरी सुझाव भी लिए जाएंगे। इससे पहले नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अफसरों के साथ ही कार्मिकों की बैठक ली। साथ ही पुलिस विभाग का निरीक्षण कर अनेक जानकारियां ली। पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग से पूर्व विशाखा भदाणे हरिद्वार में एएसपी भी रह चुकी है। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन हर्षवर्द्धनी सुमन, पुलिस उपाधीक्षक विमल रावत, आशुलिपिक नरेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।
——–

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button