जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह रही मुख्य अतिथि
राइंका कंडारा का सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर रंगारंग कार्यक्रमों के साथ संपंन हो गया। शिविर समापन से पूर्व बीती रात कैम्प फायर परम्परा का निर्वहन करके छात्रों ने अनेक विषयों पर जानकारियां प्रस्तुत की। सात दिनों तक स्वयं सेवियों ने अनेक स्थानों पर लोगों को स्वच्छता, पर्यावरण, नशामुक्ति आदि को लेकर जागरूक किया।
सात दिनों तक स्वच्छता, पर्यावरण, नशामुक्ति पर किया लोगों को जागरूक
सेवा योजना शिविर के अंतिम दिन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रुद्रप्रयाग जिला पंचायत की अध्यक्ष अमरदेई शाह मौजूद रही। इस मौके पर जिपं अध्यक्ष द्वारा अपने गुरु परमानन्द भट्ट एवं वचन सिंह रावत को सम्मान दिया गया। उन्होंने कहा कि राइंका कंडारा से मेरा भावनात्मक रिश्ता है। कहा कि वह अपने गुरुजी के गांव की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहेंगी। मुख्य अतिथि ने राइंका कंडारा के प्रस्ताव पर शीघ्र कार्रवाई करने की घोषणा करते हुए ग्रामीणों को समस्याओं के निराकरण का भरोसा दिलाया। विशेष शिविर के समापन दिवस पर स्वंय सेवियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। मंच का संचालन कार्यक्रम अधिकारी राइंका कंडारा नरेश कुमार भट्ट ने किया। साथ ही सह कार्यक्रम अधिकारी टिकेश चन्द्र भट्ट ने सह संचालक की भूमिका निभाई। रंगारंग कार्यक्रम में शिव सिंह बिष्ट, वचन सिंह रावत, परमानंद भट्ट व ग्राम प्रधान ज्योति देवी ने सभी स्वयं सेवियों को बधाई दी। साथ ही कार्यक्रम की सराहना की। इस मौके पर स्वयं सेवियों के द्वारा हाथों से बनाई गई फूल मालाओं से जिपं अध्यक्ष अमरदेई शाह, तिलवाड़ा से आए अतिथि दीपक रावत, ग्राम प्रधान कंडारा ज्योति देवी, बचन सिंह रावत, शिव सिंह बिष्ट, मुखारी देवी, परमानन्द भट्ट, श्रीकृष्ण गैरोला, अमर सिंह नेगी आदि का माल्यार्पण कर बीच अलंकृत करते हुए स्वागत किया गया। सह कार्यक्रम अधिकारी टिकेश चन्द्र भट्ट ने राष्ट्रीय सेवा योजना के विषय में व्यापक जानकारी दी। कार्यक्रम अधिकारी नरेश कुमार भट्ट ने सभी गांववासियों का सहयोग के लिए आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के हाथों बेहतर स्वयं सेवी बालक तथा बेहतर स्वयं सेवी बालिका रिया तथा अमित कुमार, अनुराग, अन्नपूर्णा, सिमरन आदि को सम्मानित किया गया। इस मौके पर अर्जुन राज, हिमांशु, ईशांत गैरोला, कृष्णा, निखिल जंगवान, पीयूष, सागर, तरुण, विनीत, विप्लव, विवेक, अनामिका, अंकिता, पूजा, राधिका, ऋतिका, तनीषा, सपना आदि मौजूद थे।
———-