15 वर्ष पूरे होने पर एकेडमी ने किया कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम
रुद्रप्रयाग। आर टेक आईटी एकेडमी द्वारा अपनी स्थापना के 15 वर्ष पूरे होने पर छात्र छात्राओं के लिए कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर विभिन्न विषय विशेषज्ञों द्वारा छात्र छात्राओं को सफलता के मंत्र बताए गए।
एकेडमी के सभागार में कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनीता अरोड़ा ने कहा कि युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए स्वयं अनुशासन बनाये रखते हुए पढ़ाई को बोझ न समझकर पढ़ाई के तौर पर नियमित अभ्यास करके तैयारी करनी चाहिए। तभी वे राज्य व केन्द्रीय सेवाओं की विभिन्न परीक्षाओं के कठिन लक्ष्यों को प्राप्त कर पायेंगे। उन्होंने छात्रों को विषय का गहनता से अध्ययन कर समय का सदुपयोग करने की नसीहत दी। भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय अधिकारी अजीम अकबर खान ने छात्र छात्राओं को विभिन्न बैंक परीक्षाओं की तैयारी हेतु रीजनिंग टेस्ट आदि के बारे में विस्तार बताया। मन्दाकिनी ब्लॉक के खण्ड विकास अधिकारी प्रवीण कुमार भट्ट ने प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने के लिए करेन्ट अफेयर पर ध्यान देने की आवश्यकता बताई कहा कि पुस्तकों के साथ साथ समाचार पत्रों को पढ़ने से आपका सामान्य ज्ञान बढ़ता है। उन्होंने छात्र छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की टिप्स के लिए हर सम्भव मदद देने का आश्वासन दिया।
विषय विशेषज्ञों ने दिए छात्र-छात्राओं को सफलता के मंत्र
जिला क्रीड़ाधिकारी महेशी आर्य ने खेल में कैरियर बनाने वाले छात्र छात्राओं को कठोर अनुशासन एवं निरन्तर अभ्यास अपने खेल में प्रवीणता हासिल करने की नसीहत दी। सीएचसी अगस्त्यमुनि की प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ हेमा असवाल ने मेडिकल क्षेत्र में प्रवेश की तैयारियों व इसमें कैरियर की असीम संभावनाओं पर चर्चा की। प्रभारी थानाध्यक्ष सुरेश कुमार ने छात्र छात्राओं को प्रतियोगी परीखाओं में सफलता पाने के साथ उन्हें आदर्श नागरिक बन देश सेवा के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सोशल मीडिया से होने वाले बैंक फ्रॉड और अन्य अपराधों पर चर्चा करते हुए उनसे बचने के तरीके भी बताये। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता हरीश गुसाईं ने एकेडमी के 15 वर्ष पूर्ण होने पर बधाई देते हुए कहा कि एकेडमी ने इन 15 वर्षों में दूरस्थ एवं पिछड़े क्षेत्र के हजारों छात्रों को अपनी इच्छा के अनुरूप भविष्य बनाने में मार्गदर्शन दिया जो कि एक सराहनीय कार्य है।
अब नीट, जेईई एवं एनडीए जैसी परीक्षाओ की भी तैयारी कराएगी एकेडमी
कार्यक्रम का संचालन करते हुए एकेडमी के संस्थापक कालिका काण्डपाल ने बताया कि विगत 15 वर्षो से एकेडमी इस दुर्गम क्षेत्र में कम्प्यूटर शिक्षा एवं कैरियर काउंसलिंग की दिशा में सतत प्रयास कर रही है। अपनी स्थापना के 15 वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर एकेडमी अब नीट, जेईई एवं एनडीए जैसी परीक्षाओ की तैयारी के लिए कोर्स प्रारम्भ करने जा रही है। जिससे इन कठिन प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए छात्र छात्राओं को बड़े शहरों की ओर नहीं भागना पड़ेगा। इस मौके पर एकेडमी के प्रशिक्षक अनूप, योगिता, मोनिका, पदमेन्द्र, प्रवीण, बबेन्द्र सहित 200 से अधिक छात्र छात्रायें मौजूद रहे।