
उत्तराखंड में भले ही राष्ट्रीय राजमार्ग और अन्य सड़कें केंद्र और राज्य सरकार की मदद से काफी शानदार बन रही हो लेकिन कुछ नई परेशानियां भी पैदा हो रही है। ऋषिकेश से देहरादून के लिए डोईवाला के पास टोल टैक्स लेने के दौरान कई अव्यवस्था भी देखने को मिल रही है। यहां वसूले जा रहे टैक्स का गढ़वाल वाहन चालकों ने विरोध किया है। वाहन चालक और अन्य लोगों का कहना है कि जो वाहन गढ़वाल की तरफ से देहरादून आते हैं उन्हें इस फ्लाईओवर से काफी कम किलोमीटर ही जाना पड़ता है जबकि हरिद्वार से आने वाले वाहनों को ज्यादा सुविधाएं हैं। बावजूद गढ़वाल से आने वाले वाहनों से भी मोटी रकम ली जाती है। गढ़वाल से आने वाले वाहन चालकों से यह टेक्स कम लिया जाना चाहिए वही वाहन चालकों का यह भी आरोप है की ऑनलाइन टोल टैक्स जमा करने के बाद भी वाहनों को इस स्थान पर आधे घंटे तक रोका जा रहा है जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।