उत्तराखंड

तीर्थयात्रियों के लिए सभी सुविधाएं करा रहे मुहैया: डीएम

यात्रा व्यवस्थाओं में हुआ सुधार

अफसरों के साथ लगातार चर्चा कर केदारनाथ व्यवस्थाओं को किया जा रहा है बेहतर
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम यात्रा को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने एवं यहां दर्शन करने आ रहे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार से कोई असुविधा न हो इसके लिए विभिन्न विभागों द्वारा व्यवस्थाओं को और बेहतर करने के प्रयास किए जा रहे हैं। चिकित्सा सुविधा, पेयजल, विद्युत, सुरक्षा व्यवस्था को दुरस्त रखने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही डीएम स्वयं लगातार मॉनीटरिंग कर रहे हैं।


केदारनाथ यात्रा में तीर्थयात्रियों को किसी तरह की दिक्कतें न हो इसके लिए विभिन्न विभागों के अफसरों को व्यवस्थाओं पर निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीके शुक्ला ने बताया कि केदारनाथ धाम में दर्शन करने आ रहे श्रद्धालुओं का यदि किसी का स्वास्थ्य खराब हो रहा है इसके लिए यात्रा मार्ग से लेकर केदारनाथ धाम तक डॉक्टरों की तैनाती की गई है जनके द्वारा किसी श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य खराब होने पर ओपीडी के माध्यम से स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 15 मई, 2022 को 2479 श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार कराया गया जिसमें 1903 पुरुष तथा 576 महिलाएं शामिल हैं। जबकि अब तक ओपीडी के माध्यम से 19651 श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया गया है जिसमें 14598 पुरुष तथा 5053 महिला शामिल हैं।

केदारनाथ धाम में यात्रियों की सुरक्षा के लिए तैनात एसडीआरएफ की टीम द्वारा अपने दायित्वों का निर्वहन तत्परता एवं त्वरित गति से किया जा रहा है। एसडीआरएफ के सब इंस्पेक्टर मनोज सिंह रावत ने बताया कि केदारनाथ धाम में दर्शन करने आई पंजाब निवासी शीला उम्र 65 वर्ष जो मंदिर परिसर में अचानक बेहोश होकर गिर गई थी, जिन्हें तुरंत स्ट्रेक्चर के माध्यम से उपचार के लिए सिक्स सिग्मा अस्पताल ले जाया गया जहां उसका उपचार किया गया। उन्होंने बताया कि एसडीआरएफ की टीम द्वारा अब तक 11 घायल/बीमार हुए श्रद्धालुओं को रेस्क्यू करते हुए उपचार के लिए अस्पताल पहुंचा चुकी है। केदारनाथ धाम में आने वाले तीर्थ यात्रियों को कोई असुविधा न हो इसके लिए नगर पंचायत केदारनाथ द्वारा केदारनाथ धाम में निरंतर साफ-सफाई व्यवस्था बेहतर ढंग से की जा रही है।
——————-

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button