अपराध

उपनल कर्मियों की हड़ताल से बढ़ने लगी परेशानी

हड़ताल

रुद्रप्रयाग। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर उपनल कर्मियों की हड़ताल से जारी है जिससे अब सरकारी विभागों में काम काज प्रभावित होने लगा है। जिला आपदा प्रबंधन में तो डीडीएमओ अकेले ही काम संभाल रहे हैं। कई अन्य विभागों में भी उपनल कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से मुश्किलें पैदा हो गई है।

जिला आपदा प्रबंधन विभाग में डीडीएमओ अकेले संभाल रहे काम

बीते 12 फरवरी से मुख्यालय में उपनल कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के बैनर तले कर्मियों का धरना जारी है। कर्मचारी कार्य बहिष्कार पर हैं जिससे विभागों में काम काज प्रभावित हो रहा है। उपनल कर्मी देवेंद्र खत्री ने बताया कि विभिन्न विभागों, निकायों, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा आदि अनेक विभागों में बीते 10 से 15 सालों से उपनल कर्मी कार्यरत है। किंतु वह अल्प वेतन में अपना गुजर बसर कर रहे हैं। आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण वह अपने परिवार का अच्छी तरह लालन पालन भी नहीं कर पा रहे हैं। न्यून मानदेय पर ईमानदारी से कार्य कर रहे हैं जबकि लम्बे समय से उनकी समस्याओं पर कार्रवाई नहीं की जा रही है। प्रदेश संगठन के नेतृत्व में देहरादून में धरना दिया जा रहा है। जबकि जनपद से भी बड़ी संख्या में उपनल कर्मी देहरादून में धरना देने गए हैं। कहा कि जनपद में भी कर्मी धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।

प्रदेश के मुख्यमंत्री, अपने विधायक और जिलाधिकारी से की कार्रवाई की मांग

उन्होंने मुख्यमंत्री, विधायक एवं जिलाधिकारी से शीघ्र समस्याओं पर कार्रवाई की मांग की है। धरना देने वालों में देवेंद्र खत्री, हिमांशु नौटियाल, कुलदीप नेगी, राहुल सिंह, सुरेंद्र पंवार, जय प्रकाश, मनोज रावत, सुनील सिंह, राकेश सिंह, संजय सिंह, मनमोहन रौतेला, अनूप कुमार, सुरेश कुमार, मनजीत, विनीत, विवेक, कृष्णकांत, सतेंद्र बुटोला, कुलदीप नेगी, विपिन रावत, अनूप सिंह, मनवर सिंह आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button