फेस्टल इंजीनियरिंग कंसलटेंट एजेन्सी ने एनएच और प्रशासन को सौंपी जांच रिपोर्ट
रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी पर वर्षों पूर्व बने बेलनी पुल पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह असुरक्षित है। कुछ महीने पूर्व आम जनता की सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने पुल पर भारी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित कर दी थी, जबकि इसकी सुरक्षा को लेकर जांच एजेंसी को निर्देशित किया गया था। अब, जांच एजेंसी की प्रारंभिक रिपोर्ट में भी पुल को जर्जर बताते हुए इस पर आवाजाही को असुरक्षित बताया गया है।
बेलनी पुल वाहनों की आवाजाही के लिए नहीं है सुरक्षित, हो सकता है बड़ा हादसा
रुद्रप्रयाग नगर से केदारनाथ हाईवे को जोड़ने के साथ ही पोखरी, कलक्ट्रेट, सीडीओ दफ्तर आदि स्थानों की आवाजाही का प्रमुख मार्ग बेलनी पुल से होकर गुजरता है। करीब वर्ष 1960 में रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी पर बेलनी पुल का निर्माण किया गया। तब से लेकर वर्तमान समय तक पुल पर भारी वाहन गुजरते रहे। यहां तक यात्रा सीजन में पुल पर लगातार भारी वाहनों की आवाजाही होती है किंतु कुछ सालों से पुल की सुरक्षा को लेकर सवाल खडे होने लगे। जन सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने पुल पर महज हल्के वाहनों को चलने की अनुमति दी, जबकि भारी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित की है। साथ ही एनएच लोनिवि को पुल की सुरक्षा की जांच कराने के लिए निर्देशित किया। एनएच द्वारा फेस्टल इंजीनियरिंग कंसलटेंट से पुल की सुरक्षा की जांच कराई और अब रिपोर्ट भी सामने आई जिसमें प्रारंभिक रूप से पुल को वाहनों की आवाजाही के लिए खतरा बताया गया है। यदि पुल को लम्बे समय तक इसी स्थिति में रखा गया और वाहन चलते गए तो आने वाले समय में यहां बड़ी दुर्घटना हो सकती है। इधर, एनएच डिटेल रिपोर्ट की इंतजारी कर रही है इसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
————-
एनएच द्वारा फेस्टल इंजीनियरिंग कंसलटेंट एजेंसी से पुल की सुरक्षा की जांच कराई गई। प्रारंभिक रिपोर्ट में पुल वाहनों के लिए खतरनाक बताया गया। इस पर वाहनों की आवाजाही न कराने को कहा गया है। डिटेल रिपोर्ट आने के बाद हाई लेबल बैठक की जाएगी ताकि यात्रा सीजन से पूर्व पुल को लेकर कोई फैसला लिया जा सके।
राजवीर चौहान, ईई एनएच लोनिवि
——-
जन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुल पर भारी वाहनों की आवाजाही पहले ही बंद कर दी गई है। इसके करीब एक नए पुल निर्माण के निर्माण को लेकर विभागीय स्तर पर कार्रवाई जारी है। जल्द ही नए पुल का निर्माण की दिशा में कदम रखा जाएगा। जर्जर पुल की मरम्मत के लिए भी प्रयास किए जाएंगे। आगामी यात्रा से पूर्व इस दिशा में कार्रवाई की जाएगी।
मयूर दीक्षित, जिलाधिकारी
———
85 मीटर नए पुल की डीपीआर भेजी-
एनएच लोनिवि द्वारा बेलनी पुल के समीप एक नए 85 मीटर पुल की डीपीआर शासन को भेजी गई है। करीब 28 करोड़ रुपये की लागत से नए पुल का डेढ़ से दो साल के भीतर निर्माण किया जाएगा। प्रशासन द्वारा इसके आसपास भूमि हस्तांतरण के लिए मूल्यांकन रिपोर्ट तैयार की जा रही है।