पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे ने ली सामुदायिक सम्पर्क समूह की बैठक
रुद्रप्रयाग। पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे द्वारा नगर के व्यापारी एवं स्थानीय जनता के साथ सामुदायिक सम्पर्क समूह की बैठक आयोजित की गई। इसमें व्यापारियों एवं सामुदायिक सम्पर्क समूह के सदस्यों ने अनेक सुझाव दिए।
सभी के आपसी सहयोग से होंगी नगर की समस्याएं हल
पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में बैठक की अध्यक्षता करते हुए पुलिस अधीक्षक ने व्यापारियों ने अनेक सुझावों पर त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिया। बैठक में पिछली बैठक में उठाए गए बिन्दुओं पर हुई कार्रवाई की जानकारी दी गई। एसपी ने कहा कि स्थानीय लोगों के हितों के अनुरूप यातायात एवं अन्य पुलिसिंग व्यवस्थाएं की जाएंगी। जनपद में आने वाले पर्यटकों के सहयोग एवं जानकारी के लिए पर्यटन प्रशिक्षण प्राप्त पुलिस कार्मिक नियुक्त किए जाएंगे। सीएलजी के सदस्यों के साथ गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे ने परिचयात्मक विचार विमर्श हुआ।
सदस्यों ने रखी एसपी के सम्मुख नगर की कई समस्याएं
सदस्यों ने एसपी को कार्यभार ग्रहण करने की शुभकामनाएं दी। इसके बाद सदस्यों से बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन किए जाने, बाजार से लम्बी समयावधि से खड़े वाहनों को हटाए जाने, पार्किंग व्यवस्था उपलब्ध कराने, आवारा पशुओं से होने वाली दिक्कतें, बेलनी पुल को सभी प्रकार के वाहनों के लिए खोले जाने, मुख्य बाजार की यातायात व्यवस्था दुरुस्त किए जाने, स्थानीय लोगों को बाजार में दुपहिया वाहन में हेलमेट की अनिवार्यता से अवमुक्त रखे जाने, गुलाबराय मैदान के किनारे के हिस्सों को डम्पिंग जोन बनाते हुए भविष्य के लिए पार्किंग के दृष्टिगत इसका विस्तार किए के सुझाव दिए गए। एसपी ने बताया कि पुलिस विभाग के स्तर से कम से कम तीन माह के अन्दर इस प्रकार की गोष्ठी का आयोजन प्रत्येक थाना क्षेत्रान्तर्गत किया जाता है। जिसमें थाना क्षेत्रान्तर्गत के सीएलजी सदस्यों से गोष्ठी कर उनके सुझावों तथा पुलिस के स्तर से क्या कुछ नया किया जा सकता है, इस पर चर्चा की जाती है। बैठक में उठाए गए पुलिस विभाग से सम्बन्धित बिन्दुओं पर यथोचित कार्यवाही करने के लिए सीओ समेत संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
जनपद में होने वाली यात्राकाल अवधि तथा ऑफसीजन में भी बेहतर यातायात व्यवस्था बनाने का आश्वासन दिया। ताकि अव्यवस्थाएं हावी न हो सके। गोष्ठी में नगर पालिका अध्यक्ष गीता झिंक्वाण, सीओ प्रबोध कुमार घिल्डियाल, सीओ ऑपरेशन्स हर्षवर्द्धनी सुमन, नगर पालिका अध्यक्ष गीता झिंक्वाण, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग जयपाल सिंह नेगी, निरीक्षक यातायात श्याम लाल, चौकी प्रभारी जवाड़ी दिनेश सती, व्यापार संघ के जिलाध्यक्ष अंकुर खन्ना, नगर अध्यक्ष चन्द्रमोहन सेमवाल, पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रदीप बगवाड़ी, माधो सिंह नेगी, वरिष्ठ पत्रकार रमेश पहाड़ी, पूर्व राज्य मंत्री देवेंद्र सिंह झिंक्वाण, सुरेन्द्र सिंह, बुद्वि बल्लभ मंमगाईं, लक्ष्मण सिंह बिष्ट, सुशीला बिष्ट, मोहन बिष्ट, हरि बिष्ट, राजेश सेमवाल आदि सदस्य मौजूद थे।
—————–