उत्तराखंड

हिट एंड रन मामले में पुलिस को मिली कामयाबी

बड़ी कामयाबी

केदारनाथ हाईवे पर हिट एंड रन में हो गई थी दो लोगों की मौत

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ हाईवे पर बीती 25 सितम्बर की मध्य रात्रि को हिट एंड रन मामले में हुई दो लोगों की मौत के बाद पुलिस ने बड़ी कामयाबी पाई है। घटना के बाद से ही पुलिस ने लगातार मामले की तफ्तीश की और आखिरकार उन लोगों तक पहुंच गई जिन्होंने घटना को अंजाम दिया। पुलिस की टीम ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी ने सफलता पाने वाली पुलिस टीम को 10 हजार का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

घटना को अंजाम देने वाले तीनों आरोपियों को दबोचा

पुलिस सभागार में पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि बीती 25/26 सितम्बर की रात्रि दो बजे करीब थाना अगस्त्यमुनि पुलिस को डायल 112 के माध्यम से सूचना मिली कि केदारनाथ हाईवे पर गबनी गांव के पास किसी व्यक्ति को चोट लगी है, जो कि सड़क किनारे पड़ा है। सूचना पर प्रभारी प्रभारी निरीक्षक अगस्त्यमुनि अधीनस्थ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और वहां सड़क पर कुल तीन लोग गिरे में मिले। उन्हें काफी गंभीर चोटें लगी थी और शरीर से खून बह रहा था। पुलिस द्वारा तत्काल तीनों को वाहन के माध्यम से सीएचसी अगस्त्यमुनि लाया गया, जहां पर डॉक्टरों द्वारा 2 लोगों को मृत घोषित किया गया। जबकि तीसरे व्यक्ति को हायर सेन्टर के लिए रैफर कर दिया गया था। जानकारी लेने पर पता चला कि तीनों युवक गौरीकुंड से अपने खच्चरों के साथ वापस घर लौट रहे थे। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टतया उक्त तीनों सड़क पर पड़े हालत में मिले थे, जबकि इनके खच्चर सुरक्षित थे। घटनास्थल की परिस्थितियों के अनुसार इन पर किसी अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मारी गयी थी, जबकि आरोपी वहां से भाग गया था। एसपी ने बताया कि 26 सितम्बर की सुबह थाना अगस्त्यमुनि पुलिस द्वारा परिजनों की मौजूदगी में मृतकों का पंचायतनामा भरकर शवों को जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कराया गया। जबकि परिजनों की तहरीर पर मामले में थाना अगस्त्यमुनि में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया। जबकि पुलिस ने विवेचना शुरू की। घटनाक्रम में मृत हुए 2 व्यक्ति तथा गंभीर हुए 1 व्यक्ति अपने परिवार के कमाऊ एवं जिम्मेदार व्यक्ति होने तथा इनके परिवार पर अकस्मात ही इस प्रकार की विषम परिस्थितियों के आ जाने से स्वयं पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा इस केस में व्यक्तिगत तौर पर रुचि लेते हुए कार्रवाई शुरू की गई। एसपी ने पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग प्रबोध घिल्डियाल के नेतृत्व में एक टीम गठित की। साथ ही विवेचक सहित विवेचना के शीघ्र निस्तारण के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए। इस घटना में रात्रि होने के कारण किसी भी व्यक्ति द्वारा घटना की तत्काल सूचना नहीं दी गई। प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर भी कोई सामने नहीं आया जिससे आरोपियों तक पहुंचना काफी कठिन हो रहा था। पुलिस की गठित टीमों द्वारा क्षेत्र के सीसीटीवी और दुर्घटना स्थल से गुजरने वाले वाहनों को तलाश किया गया। आस-पास के लोगों से पूछताछ की गई। सीसीटीवी में दिख रहे सदिग्ध वाहन मैक्स को पकड़ा गया। जिसमें बैठे तीनों व्यक्तियों से सख्ती से पूछताछ की गई तो उनके द्वारा 25 सितम्बर की रात की घटना को नशे की स्थिति में होने के कारण होना बताया गया। घटना के बाद अपने-अपने घर पहुंचकर अगले दिन तीनों द्वारा उक्त वाहन मैक्स को फाटा के पास ठीक करवाया गया। साथ ही वाहन में घटना से जुड़े साक्ष्यों को मिटाया गया।

प्रेस वार्ता कर पुलिस अधीक्षक ने किया पूरे मामले का पटाक्षेप

घटना के दिन वाहन चलाने वाले चालक नीरज के पास डीएल न होने के कारण मामले में और धाराएं बढाते हुए मुदकमें को और मजबूत किया गया। पुलिस ने अथक प्रयास कर करीब 80 सीसीटीबी कैमरे खंगाले। पुलिस द्वारा देवप्रयाग, श्रीनगर, रुद्रप्रयाग, तिलवाड़ा, अगस्त्यमुनि, ऊखीमठ, गुप्तकाशी, फाटा व सोनप्रयाग के बीच संदिग्ध वाहनों को ट्रैस किया गया। साथ ही रात्रि में गुजरने वाले करीब 10 से 15 वाहन चालकों से पूछताछ की गई। 70 से 80 अन्य लोगों से भी घटना के संबंध में पूछताछ की गई। काफी प्रयासों के बाद पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले तीन लोग गिरफ्तार किए। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में नीरज सिंह नेगी पुत्र कलम सिंह नेगी, ग्राम नाला, थाना गुप्तकाशी, जिला रुद्रप्रयाग उम्र 27 वर्ष, उत्तम लाल पुत्र सोहन लाल निवासी मस्ता, नाला, थाना गुप्तकाशी, जिला रुद्रप्रयाग उम्र 26 वर्ष, अमित शाह पुत्र किशोरी लाल निवासी नारायणकोटि, थाना गुप्तकाशी, जिला रुद्रप्रयाग उम्र 28 वर्ष शामिल है।
जबकि अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह गुसाई थाना अगस्त्यमुनि, उपनिरीक्षक ललित मोहन भट्ट थाना अगस्त्यमुनि, उपनिरीक्षक सुरेश कुमार सिंह थाना अगस्त्यमुनि, उपनिरीक्षक सतेन्द्र सिंह नेगी एसओजी रुद्रप्रयाग, उपनिरीक्षक दिनेश सती कोतवाली रुद्रप्रयाग, आरक्षी अजय कुमार थाना अगस्त्यमुनि, आरक्षी रविन्द्र सिंह एसओजी रुद्रप्रयाग, आरक्षी राहुल एसओजी रुद्रप्रयाग, आरक्षी पंकज राणा, आरक्षी अनूप लिंगवाल, आरक्षी चालक संतोष सिंह शामिल है। ।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button