केदारनाथ यात्रा की तैयारियों को लेकर डीएम ने ली अफसरों की बैठक
रुद्रप्रयाग। आने वाली वर्ष 2023 की केदारनाथ धाम की यात्रा को सफल संचालित करने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने अफसरों की बैठक ली। उनसे अभी से बेहतर तैयारी करने के निर्देश दिए।
यात्रा मार्ग पर तैनात डॉक्टर और स्टाफ को दी जाए उचित ट्रेनिंग
कलक्ट्रेट स्थित एनआईसी सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने अफसरों को अभी से यात्रा के लिए योजना बनाने के निर्देश दिए। कहा कि बीती यात्रा का अनुभव लेते हुए तैयारियों को अंतिम रूप दें। केदारनाथ एवं यात्रा मार्ग में तैनात किए जाने वाले डॉक्टरों एवं स्टाफ को उचित ट्रेनिंग दिए के लिए सीएमओ को ट्रेनिंग मॉडल 15 फरवरी तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया।
बेहतर कार्ययोजना कर यात्रा व्यवस्थाओं में करें सुधार
उन्होंने आवश्यक दवा और उपकरण की आपूर्ति के लिए भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने पशु पालन विभाग को यात्रा शुरु होने से पहले जिला पंचायत के साथ मिलकर घोड़ा-खच्चरों के पंजीकरण एवं संचालन के लिए एसओपी (गाइडलाइन) तैयार करने, यूनिक कार्ड तैयार करने, उरेडा, जल एवं विद्युत विभाग को मार्ग पर घोड़ा-खच्चरों के लिए गरम पानी की व्यवस्था करने, स्वच्छता बनाने, सफाई कार्मिकों एवं शौचालयों की नियमित सफाई की व्यवस्था, परिवहन विभाग द्वारा शटल व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ. विशाखा अशोक भदाणे, सीडीओ नरेश कुमार, सीएमओ डॉ. एचसीएस मार्तोलिया, सीवीओ डॉ. आशीष रावत, लोनिवि गुप्तकाशी के ईई प्रवीण कर्णवाल, ईई लोनिवि जेएस रावत सहित सभी अधिकारी मौजूद थे।