परशुराम-लक्ष्मण संवाद ने किया दर्शकों को प्रभावित
रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग के गुलाबराय मैदान में चल रही रामलीला में बड़ी संख्या में दर्शक लीला का आनंद उठाने पहुंच रहे हैं। बुधवार दोपहर लीला में धनुष खंडन और परशुराम-लक्ष्मण संवाद का मंचन किया गया। इस दौरान दर्शकों ने परशुराम-लक्ष्मण संवाद की जमकर प्रशंसा की।
मैदान में गुनगुनी धूप के बीच दर्शक उठा रहे लीला का आनंद
श्री गणेश रामलीला समिति की ओर से आयोजित रामलीला के तीसरे दिन प्रभु राम द्वारा जनकपुरी में शिव के विशाला धनुष का खंडन कर सीता से विवाह किया गया। इसके बाद जनकपुरी में परशुराम का आगमन और फिर जनक से बड़े आयोजन को लेकर पूछताछ करने का दृश्य दिखाया गया। इसके बाद परशुराम और लक्ष्मण का जोरदार संवाद का मंचन हुआ। इसकी दर्शकों द्वारा खूब प्रशंसा की गई। गुरुवार को राम को चौदह वर्ष का वनवास दिए जाने का मंचन किया जाएगा।
श्री गणेश रामलीला समिति के सहयोग से गुलाबराय मैदान में चल रही रामलीला
रामलीला समिति के संयोजक एवं सभासद लक्ष्मण कप्रवान ने नगर की जनता से आह्वान करते हुए कहा कि वह बड़ी संख्या में आकर रामलीला का आनंद उठाए। वहीं दोपहर की रामलीला के चलते लोग सुंदर धूप के बीच रामलीला का लुफ्त ले रहे हैं। दोपहर दो बजे रामलीला शुरू होने से पहले स्थानीय नौनिहालों के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जा रहे हैं।