
शीतकालीन अवकाश होने के चलते बड़ी संख्या में रामलीला देखने पहुंचे दर्शक
रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग नगर स्थित गुलाबराय मैदान में श्री गणेश रामलीला समिति द्वारा आयोजित रामलीला के दौरान रविवार को शबरी द्वारा प्रभु राम की भक्ति में लीन रहने का मंचन दर्शकों को दिखाया गया। साथ ही हनुमान प्रकट और बाली-सुग्रीव का मंचन भी दिखाया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने रामलीला का आनंद लिया। स्कूल में शीतकालीन अवकाश के चलते भी यहां पांडाल दर्शकों से खचाखच भरा रहा।
हनुमान प्रकट, बाली सुग्रीव-युद्ध का भी हुआ जोरदार मंचन
गुलाबराय मैदान में श्री गणेश रामलीला समिति के सहयोग से चल रही रामलीला में रविवार को विशेष आकर्षण शबरी की राम भक्ति और हनुमान का राम से मिलन एवं बाली-सुग्रीव युद्ध का मंचन किया गया। दोपहर एक बजे से स्थानीय नौनिहालों के सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद दो बजे से रामलीला का शुभारंभ हुआ। इस दौरान शबरी, राम, हनुमान और बाली सुग्रीव के अभिनय की दर्शकों ने खूब प्रशंसा की। विशेष रूप से शबरी की प्रभु राम की भक्ति को देखकर दर्शक भावविभोर हो गए। रविवार के साथ ही शीतकालीन अवकाश होने के कारण रामलीला पांडाल दर्शकों से खचाखच भरा रहा। इधर, रामलीला में अनेक किरदार निभा रही महिला कलाकारों की भी दर्शकों द्वारा खूब प्रशंसा हो रही है।
लीला में अनेक किरदार निभा रही महिला कलाकारों की हो रही खूब प्रशंसा
रामलीला समिति के संयोजक एवं सभासद लक्ष्मण सिंह कप्रवान ने रामलीला में स्थानीय लोगों के सहयोग के प्रति आभार जताया। साथ ही नगर वासियों से अधिक से अधिक संख्या में रामलीला देखने के लिए गुलाबराय आने का आह्वान किया। इस मौके पर रामलीला का प्रतिदिन कलाकार मुकेश सिलोड़ी द्वारा सफल संचालन किया जा रहा है। इस मौके पर संयोजक लक्ष्मण कप्रवान, मुकेश सिलोड़ी, आचार्य दीपक नौटियाल, मुकेश नौटियाल, गोपी पोखरियाल, ओमप्रकाश पोखरियाल, विमल नौटियाल, बलवीर पंवार, राजेंद्र नौटियाल, तरुण पंवार, शैलेंद्र भारती, विवेक वंसल, विपुल नौटियाल, शुभम उनियाल आदि मौजूद थे।