
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ और बदरीनाथ धाम सहित हिमालय की ऊंची पहाड़ियों में बुधवार को बर्फबारी हुई है। काफी लम्बे समय बाद हुई बर्फबारी से लोगों को राहत मिली है। बर्फवारी के चलते बदरीनाथ और केदारनाथ में बर्फ की चादर बिछने लगी है।
बर्फबारी होने से ली लोगों ने राहत की सांस
केदारनाथ धाम में दोपहर 12 बजे से बर्फवारी शुरू हो गई थी। सांय 6 बजे तक धाम में 3 इंच से अधिक बर्फ गिर गई थी जबकि बर्फबारी लगातार जारी रही। वहीं बदरीनाथ धाम में भी दोपहर से बर्फवारी शुरू हो गई। हालांकि लम्बे बाद हो रही बर्फबारी के कारण लोगों ने राहत की सांस ली है। पर्यावरण प्रेमी सहित केदारनाथ में रह रहे साधु संत एवं आईटीबीपी एवं पुलिस जवान आदि बर्फबारी का इंतजार कर रहे थे। इस बार काफी लम्बे समय बाद बर्फबारी हुई है। जनवरी मध्य में हुई बर्फबारी से अब आने वाले दिनों में भी बर्फबारी की उम्मीद जताई जा रही है। केदारनाथ धाम सहित भैरव की पहाड़ियां बर्फ से चमकने लगी है। वहीं चन्द्रशिला, तुंगनाथ, मदमहेश्वर आदि स्थानों पर भी बर्फबारी हुई है।