ब्रेक फेल होना बताया जा रहा घटना का कारण
देहरादून। जम्मू कश्मीर में आईटीबीपी के जवानों की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस में 39 जवानों के सवार होने की बात कही जा रही है। आईटीबीपी के 37 और कश्मीर पुलिस के 2 जवान बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार पहलगाम में आईटीबीपी के जवानों को बस चंदनवाड़ी की ओर आ रही थी कि इसी स्थान पर बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस मामले में अभी पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है। बताया जा रहा है कि बस का ब्रेक फेल हुआ है।