उत्तराखंड

सत्यापन में बाहरी लोगों को पुलिस को देना होगा शपथ पत्र

सामुदायिक सम्पर्क समूह की बैठक

पुलिस ने ली मुख्यालय में सामुदायिक सम्पर्क समूह की बैठक

रुद्रप्रयाग। मुख्यालय में पुलिस द्वारा सामुदायिक सम्पर्क समूह की बैठक आयोजित की गई जिसमें मुख्यालय में व्याप्त समस्याओं एवं उनके निस्तारण के साथ ही कई जरूरी सुझाव पर चर्चा की गई। पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने नगर के लोगों को उनके द्वारा दिए गए सुझावों पर सकारात्मक कार्रवाई किए जाने का भरोसा दिया गया।

मुख्यालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित सीएलजी की बैठक की की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने की। बैठक में मौजूद सदस्यों द्वारा बताई गई समस्या और सुझाव लिए गए। जिसमें बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन किए जाने, बाजार से लम्बे समय से खड़े वाहनों को हटाने, पार्किंग, आवारा पशुओं से होने वाली दिक्कतों, बाजार में पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था, राजस्व पुलिस क्षेत्र को नियमित पुलिस क्षेत्र में लाए जाने संबंधी बिन्दुओं पर चर्चा की गई।

लोगों की समस्याएं और सुझावों को लेकर की गई व्यापक चर्चा

पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि पुलिस विभाग स्तर से कम से कम तीन माह के अन्दर इस प्रकार की गोष्ठी आयोजित की जाती रही है। जिसमें सभी थाना चौकियों में वहां की जनता के सुझाव और समस्याएं सुनी जाती है। पुलिस के स्तर से क्या कुछ नया किया जा सकता है, इस पर चर्चा की जाती है। एसपी ने बताया कि बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन को लेकर पुलिस स्तर से निरन्तर सत्यापन किया जा रहा है। पहले सत्यापन की की प्रक्रिया जटिल थी, किंतु अब संबंधित व्यक्ति द्वारा जहां का वह निवासी है वहां की स्थानीय पुलिस से अपना सत्यापन लाया जाएगा साथ ही इसका शपथ पत्र भी देना होगा, कि उसके विरुद्ध किसी प्रकार का अपराध या कोई प्रकरण नहीं है। इसके अलावा पुलिस स्तर से होटल, रिजॉर्ट, होमस्टे की चेकिंग जा रही है जिसमें वहां कार्यरत बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन है या नहीं, विशेषकर कार्यरत महिला कार्मिकों के साथ स्टाफ या मालिक के स्तर से किसी प्रकार की अभद्रता या उत्पीड़न के संबंध में अलग-अलग पूछताछ कर अग्रिम आवश्यक कार्यवाही करने, व्यवस्थित अतिथि रजिस्टर में आने वाले हर व्यक्ति की एन्ट्री दर्ज कराने, सीसीटीवी कैमरे लगाने आदि को लेकर निरीक्षण किया जाएगा। प्रशासन के सहयोग से गठित टीम द्वारा अवैध निर्माण या अतिक्रमण संबंधी रिपोर्ट प्राप्ति के निर्देश अधीनस्थों को दिए गए हैं। एसपी ने पुलिस एप की भी लोगों को जानकारी दी।

इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग प्रबोध कुमार घिल्डियाल, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग जयपाल सिंह नेगी, उप निरीक्षक सोनल रावत, प्रभारी आशुलिपिक नरेन्द्र सिंह, यातायात उपनिरीक्षक राजपाल सिंह नेगी सहित व्यापार मंडल अध्यक्ष चन्द्रमोहन सेमवाल, वरिष्ठ व्यापारी प्रदीप बगवाड़ी, माधो सिंह नेगी, भगत सिंह कप्रवाण, प्रधान अमित प्रदाली, राजेन्द्र प्रसाद नौटियाल, बुद्वि बल्लभ ममगाईं, त्रिलोचन भट्ट, रमेश पहाड़ी, हिमांशु बहुगुणा, रमेश कुमार डबराल, अब्दुल रहीम, हिमांशु मिंगवाल, सुशीला बिष्ट आदि मौजूद थे।
———-

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button