उत्तराखंड

वर्चुअल संवाद में पीएम नरेंद्र मोदी ने बताए आठ साल के काम

पीएम का वर्चुअल संवाद

केंद्र सरकार ने सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण के लिए किया कार्य
रुद्रप्रयाग। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल संवाद के माध्यम से केंद्र सरकार के आठ सालों में हुए कार्यो की जानकारी दी। साथ ही सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण के लिए निरंतर कार्य करने की बात कही गई।
अगस्त्यमुनि में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब कल्याण सम्मेलन कार्यक्रम में हिमांचल प्रदेश के शिमला से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प्रधानमंत्री ने वर्चुअल संवाद के माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने अपने 8 साल के कार्यकाल में सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण के लिए कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश को आगे ले जाने व गरीबी मिटाने हेतु सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास आवश्यक है।


130 करोड़ भारतवासियों को बताया अपना परिवार
उन्होंने कहा कि 130 करोड़ भारतवासी मेरा परिवार है, इसके लिए मैं हर देशवासी की समृद्धि, सम्मान व कल्याण के लिए कार्य करता रहूंगा। उन्होंने जानकारी दी कि देश के 10 करोड़ किसानों के खाते में 21 हजार करोड़ की धनराशि ऑनलाइन डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की गई। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना में 50 करोड़ से अधिक लोगों का ईलाज मुक्त किया जा चुका है जबकि 25 करोड़ लोगों का बीमा किया गया है। प्रधानमंत्री जनधन खाता योजना में 45 करोड़ परिवारों का खाता खोला गया। जल जीवन मिशन योजना में 6 करोड़ परिवारों को स्वच्छ पेयजल उपलबध कराया गया। प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना में 35 करोड़ युवाओं को स्वरोजगार के लिए ऋण उपलब्ध कराया गया जबकि स्वच्छ भारत योजना में 11 करोड़ 58 लाख शौचालयों का निर्माण किया गया। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में 9 करोड़ 22 लाख परिवारों को गैस कनेक्शन वितरित किए गए। इस मौके पर अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती अमरदेई शाह, विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिंह चौधरी, जिलाध्यक्ष भाजपा दिनेश उनियाल, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार व जन प्रतिनिधियों द्वारा दीप प्रज्जलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।


कार्यक्रम में यह भी हुआ-
इस मौके पर प्रधानमंत्री अवास योजना में पात्र लाभार्थियों को पांच-पांच हजार की धनराशि के चैक उपलब्ध कराए गए जिसमें जसपाल लाल ग्राम खुमेरा, विकास खंड ऊखीमठ, रणजीत लाल ग्राम परकंडी, ऊखीमठ माहेश्वरी देवी कंडाली, जखोली, ऊमा देवी कंडाली जखोली, सुरमा देवी दानकोट, अगस्त्यमुनि, मंजू देवी भटवाड़ी सुनार अगस्त्यमुनि शामिल है। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में पांच लाभार्थियों को गैस कनैक्शन उपलब्ध कराए गए जिसमें कुसुमलता ग्राम मुसाढुंग, आरती देवी ग्राम जहंगी, जगाती देवी ग्राम कंडाली, भरोसी देवी ग्राम जाखाल तथा राजेश्वरी देवी ग्राम शीशौं शामिल है। बाल विकास विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री मातृ योजना में विकास खंड अगस्त्यमुनि की अम्बा देवी आंगनबाड़ी कार्यकत्री पोषण अभियान में सुनीता देवी ग्राम सतेरा तथा बेटी बचाओ, बेटी पढाओ योजना में कमलेश्वरी देवी घिमतोली को सम्मानित किया गया। उद्यान विभाग द्वारा सब्जी, मशरूम, फूल उत्पादन में प्रमेंद्र गुसांई नाकोट को पुरस्कृत किया गया। विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर विधायक भरत सिंह चौधरी ने उपस्थित लोगों को तंबाकू निषेध की शपथ दिलाई गई।
—-

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button