रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम को लगातार भव्य एवं दिव्य बनाने की दिशा में प्रयास जारी है। आपदा के बाद से केदारपुरी को संवारने का काम जारी है। एक ओर मंदिर परिसर को पूरी तरह सुरक्षित बनाया गया है वहीं अब मंदिर से पहले ही गोल चबूतरे पर सुंदर और आकर्षक साढ़े पांच फीट की ऊॅ की आकृति को लगा दिया गया है।
गुजरात में बनाई गई ऊॅ की सिम्बोलिक आकृति
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उत्तराखंड में स्थित भगवान बदरीनाथ और केदारनाथ धाम को भव्य और दिव्य बनाने की दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है। लोक निर्माण विभाग गुप्तकाशी के सहयोग से केदारनाथ मंदिर से पहले ही गोल चबूतरे में ऊॅ की आकृति को लगा दिया गया है। इस आकृति को गुजरात में तैयार किया गया। करीब 4 मीटर लम्बी और 3 मीटर चौड़ी आकृति का वजन करीब साढ़े पांच टन है। बताया जा रहा है कि इसके निर्माण में कॉपर और ब्रांज का प्रयोग किया गया है। आकृति से संबंधित शेष कार्य पूरा होने के बाद यहां पूजा अर्चना की जाएगी।
दिन रात में भव्य दिखाई देगी ऊॅ की आकृति
आज को केदारनाथ में एसडीएम ऊखीमठ जितेंद्र सिंह, लोनिवि के अधिकारी कर्मचारी, तीर्थपुरोहितों की मौजूदगी में इसके स्थापित किया गया। यह भी बताया जा रहा है कि अभी इस आकृति से संबंधित अन्य कार्य भी किया जाएगा। इसमें लाटइ लगाई जाएगी ताकि दिन के साथ-साथ रात में भी यह दिव्य आकृति चमकती रहे। डीडीएमए लोनिवि के ईई विनय झिंक्वाण ने बताया कि मंगलवार को इस भव्य और दिव्य ऊॅ की आकृति को गोल चबूतरे के पास स्थापित किया गया है। इस मौके पर केदारसभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, महामंत्री राजेंद्र प्रसाद, अंकित सेमवाल, आनंद सेमवाल सहित कई तीर्थपुरोहित मौजूद थे।