उत्तराखंड

बसुकेदार तहसील दिवस में सुनी अफसरों ने जनता की समस्याएं

तहसील दिवस

तहसील दिवस में उठी 32 साल से मुआवजा न मिलने की मांग

तहसील दिवस में शेष रही समस्याओं पर कार्रवाई के निर्देश
रुद्रप्रयाग। बसुकेदार तहसील के राजकीय प्राथमिक विद्यालय कौशलपुर में तहसील दिवस में सड़क, राशन कार्ड, विद्युत, आवास, पेयजल समेत 64 शिकायतें दर्ज की गई। जिसमें से बीस शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए संबधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
प्रावि कौशलपुर में आयोजित तहसील दिवस अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में हुआ। तहसील दिवस के अवसर पर डडोली के ग्रामीणों ने डडोली-डोभा मोटर मार्ग पर गुप्तकाशी-मयाली मोटर मार्ग के नीचे मणिपुर के भवन निर्माण के लिए प्रस्तावित भूमि पर डंपिंग जोन बनाने की मांग की। अदूली के मदन सिंह नेगी ने भीरी, जखोली, गुप्तकाशी मोटर मार्ग में सुदृढ़ीकरण व निर्माण कार्य का भुगतान को लेकर शिकायत दर्ज की। अदूली के ग्रामीणों ने विनौबैंड-पठालीधार मोटरमार्ग निर्माण के 32 वर्ष बीत जाने के बाद भी कास्तकारों को मुआवजा न मिलने पर आवश्यक कार्यवाही किए जाने की मांग की। प्रधान मीना देवी ने देवली-भणिग्राम से तिनसोली मोटर मार्ग कार्य में गति लाने के साथ ही क्षतिग्रस्त पेयजल लाइनों की मरम्मत करने की मांग की। कौशलपुर निवासी मीना देवी व मुन्नी देवी ने बसुकेदार-डालसिंगी मोटर मार्ग के अवरुद्ध होने से उनके आवासीय भवनों को उत्पन्न हुए खतरे की शिकायत, डुंगर के प्रधान द्वारा ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय में शौचालय व किचन बनाने, ग्राम पंचायत कौशलपुर की प्रधान पुष्पा देवी ने प्राथमिक विद्यालय कौशलपुर में चार दीवारी का निर्माण करने, क्षेत्रीय मेला समिति बसुकेदार द्वारा तहसील मुख्यालय में ही आधार आर्ड बनाए जाने की सुविधा देने, तालजामण के ग्रामीणों ने मोटर मार्ग निर्माण के चलते भूमि का मुआवजा न देने को लेकर, बबली देवी कौशलपुर तथा सीमा देवी व पुष्पा देवी ग्राम डालसिंग, सैंजा देवी क्यार्क बरसूड़ी द्वारा बीपीएल राशन कार्ड बनाने की शिकायत दर्ज की।

इस मौके अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि तहसील दिवस के अवसर पर क्षेत्रीय जनता द्वारा जो भी शिकायतें एवं समस्याएं दर्ज कराई गई हैं उनको गंभीरता पूर्वक लेते हुए उनका संबंधित विभागों द्वारा शीघ्रता से शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस संबंध में इसकी सूचना जिला कार्यालय को उपलब्ध कराते हुए आवेदनकर्ता को भी इसकी जानकारी उपलब्ध कराई जाए। तहसील दिवस के अवसर पर उप जिलाधिकारी परमानंद राम, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ आशीष रावत, मुख्य शिक्षा अधिकारी यशवंत सिंह चौधरी, अधिशासी अभियंता विद्युत डीएस चौधरी, ईई लोनिवि निर्भय सिंह, आरईएस ईई हितेश पाल सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनीता अरोड़ा समेत फरियादी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button