
जहरीली शराब पीने से जान गंवा बैठे सात लोग
देहरादून। हरिद्वार जिले में जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत हो गई है। पांच लोगों की मौके पर ही मौत हुई जबकि दो की अस्पताल में मौत हुई है। बताया यह भी जा रहा है कि हरिद्वार में पंचायत चुनाव के चलते प्रत्याशियों द्वारा शराब पिलाई गई थी। हालांकि यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि मामले में कितनी सत्यता है।
फूलगढ़ और शिवगढ़ में जहरीली शराब से हुई घटना
जानकारी के अनुसार हरिद्वार जिले के फूलगढ़ और शिवगढ़ में जहरीली शराब पीने से 7 ग्रामीणों की मौत हो गई। पांच की मौके पर ही मौत हुई, जबकि दो की अस्पताल में हुई। अक्सर हरिद्वार जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कच्ची शराब बनाने का अवैध कारोबार बड़े पैमाने पर होता है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक योगेंद्र सिंह रावत घटना की सूचना मिलते ही गांव पहुंचे। घटना की जानकारी ली। विभिन्न थानों से पुलिस टीमें गांव में बुलाई गई है। प्रत्याशियों के घरों में छापेमारी की जा रही है।