जंगलचट्टी के पास हुई घटना में चार और घायल
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ पैदल मार्ग पर पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण एक घोड़ा संचालक की मौत हो गई है। घटना में चार अन्य लोग भी घायल हुए हैं। घटना गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग में सोमवार सुबह 4 बजे की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार सोमवार जंगल चट्टी पुलिस चौकी के पास घोड़े संचालकों के टेंट में पहाड़ी से मलबा गिर जाने से एक घोड़ा संचालक की मौत हो गई। केदारनाथ पैदल मार्ग पर जंगल चट्टी पुलिस चौकी से करीब 100 मीटर आगे केदारनाथ की ओर घोड़े खच्चर संचालकों का टेंट लगा हुआ था, जिसमें 5 लोग रह रहे थे। अचानक ऊपर से भूस्खलन होने के कारण मलवा टेंट में गिर गया। सूचना पर डीडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम जंगलचट्टी व भीमबली से घटनास्थल पर पहुंची। शीघ्र रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। चार घायलों को गौरीकुंड लाया गया जहां उनका प्राथमिक उपचार करने के बाद अन्य अस्पताल रैफर किया गया।