उत्तराखंड

राशिसं के अधिवेशन में सेवानिवृत होने वाले 30 शिक्षकों का सम्मान

अधिवेशन

अगस्त्यमुनि में दो दिवसीय द्विवार्षिक अधिवेशन शुरू

रुद्रप्रयाग। राजकीय शिक्षक संघ की रुद्रप्रयाग शाखा का दो दिवसीय द्विवार्षिक अधिवेशन राइंका अगस्त्यमुनि में शुरू हो गया। अधिवेशन का शुभारंभ रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी, मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद सेमल्टी तथा नगर पंचायत अध्यक्ष अरुणा बेंजवाल ने किया।

देश में पनप रही दोहरी शिक्षा पद्वति से बाहर निकालने के लिए करना होगा काम

राजकीय शिक्षक संघ शाखा रुद्रप्रयाग ने सेवानिवृत होने वाले और हो चुके 30 से अधिक शिक्षकों का सम्मान भी किया। शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि विधायक भरत चौधरी ने कहा कि अगर हमें विश्व गुरू कहा जाता था तो यह इस देश के शिक्षकों की वजह से ही सभंव हो पाया था। उन्होंने शिक्षकों को देश में पनप रही दोहरी शिक्षा पद्धति से बाहर निकालने के लिए कार्य करने का आह्वान किया। कहा कि शिक्षा तभी सार्थक है कि उसको ग्रहण करने वाला इतना सामर्थ्यवान होकर अपने लिए आवश्यक संसाधन जुटा सके। उन्होंने शिक्षकों की मांगों पर आश्वासन देते हुए कहा कि जिस स्तर पर उसका समाधान हो जाए। उन्होंने संघ की मांग पर अगस्त्यमुनि में बने शिक्षक संघ भवन के लिए साज सज्जा के लिए फर्नीचर देने की घोषणा की।

विधायक ने की अगस्त्यमुनि में बने शिक्षक संघ भवन में फर्नीचर देने की घोषणा

अति विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष अरुणा बेंजवाल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षक समाज में सबसे आदर पाने वाला व्यक्ति होता है। इसलिए उन्हें उसी मर्यादा में रहकर कार्य करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद सेमल्टी ने कहा कि शिक्षक समाज का आदर्श होता है। उन्होंने सभी शिक्षकों को बोर्ड परीक्षा में बेहतर कार्य करने पर बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि आगे भी आपके द्वारा और भी बेहतर कार्य करने की जरूरत है जिससे जनपद बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर सके। उन्होंने सभी शिक्षकों को अपनी नई कार्यकारिणी बनाने के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम को प्रदेश अध्यक्ष केके डिमरी, महासचिव डॉ सोहन सिंह माजिला, उपाध्यक्ष मुकेश बहुगुणा, गढ़वाल मण्डल अध्यक्ष रवीन्द्र राणा, महामंत्री शिव सिंह नेगी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राम सिंह चौहान आदि ने भी सम्बोधित करते हुए शिक्षकों की समस्याओं से मुख्य अतिथि को अवगत कराया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राशिसं के जिलाध्यक्ष आनन्द सिंह जगवाण ने अतिथियों के स्वागत एवं आभार प्रकट करते हुए की और मुख्य अतिथि को मांग पत्र सौंपा। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री पंकज भट्ट ने किया।

विधायक भरत सिंह चौधरी ने किया अधिवेशन का शुभारंभ

सेवा निवृत संयुक्त शिक्षा निदेशक रमेश चमोला, अधिवेशन के संयोजक राइंका के प्रधानाचार्य हरेन्द्र बिष्ट, राबाइंका की प्रधानाचार्या रागनी नेगी, मण्डलीय महामंत्री डॉ हेमन्त पैन्यूली, उपाध्यक्ष बृजेश पंवार, राप्राशिसं के जिलाध्यक्ष विक्रम झिंक्वाण, विक्रम नेगी, हर्षवर्धन बेंजवाल, धीरसिंह नेगी, उम्मेद सिंह गुसाईं, प्रधानाचार्य हरिपाल कण्डारी, विजय चमोला, शिव लाल आर्य, अवतार सिंह राणा के साथ ही विभिन्न जनपदों के अध्यक्ष एवं महामंत्री, जनपद के तीनों ब्लॉकों की कार्यकारिणी के सदस्य तथा पूरे जनपद से शिक्षक मौजूद थे।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button