रुद्रप्रयाग। अगस्त्यमुनि के जवाहरनगर कस्बे में शुक्रवार देर रात तेज रफ्तार कार ने एक कार सहित 13 बाइक-स्कूटी को चपेट में लाते हुए क्षतिग्रस्त कर दिया। ओवर स्पीड कार से हुई घटना के बाद लोग वहां जमा हो गए। शोर शराबा देखकर आरोपी के साथी उलटा क्षतिग्रस्त वाहन स्वामियों को ही धमकाते दिखाई दिए।
अगस्त्यमुनि जवाहरनगर में तेज रफ्तार कार ने दिया घटना को अंजाम
बीती रात करीब 11 बजे जवाहरनगर कस्बे में एक तेज रफ्तार से आ रही कार ने कई वाहनों को नुकसान पहुंचा दिया। पेयजल यूनिट पम्प को भी नुकसान पहुंचा है। प्रत्यक्षदर्शी विजेंद्र सिंह ने बताया वे घर लौटने के लिए अपना वाहन निकाल ही रहे थे कि, अचानक अगस्त्यमुनि से जवाहरनगर की ओर तेज गति से आ रही सफेद कार अचानक सड़क के किनारे एक कार सहित एक दर्जन से अधिक स्कूटी और बाइकों से टकराती हुए आई। शुक्रर रहा कि वह सड़क से दूर थे इसलिए बाल-बाल बच गए, किंतु टक्कर से वहां खड़ी सहायक खण्ड विकास अधिकारी अगस्त्यमुनि कमल सिंह पंवार की कार का पिछला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के आगे के बोनट का सारा हिस्सा उखड़ गया। वाहन में सवार चारों लोग सुरक्षित बच गए। कार में एयरबैग खुलने से आगे बैठे दोनों लोग पहले ही सुरक्षित बच गए।
पुलिस तहरीर के आधार पर कर रही मुकदमे की कार्रवाई
स्थानीय लोगों के 112 पर सूचना देने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर पुलिस कर्मी द्वारा पूछे जाने वाहन चला रहे युवा ने स्वीकार किया कि वह ओवरस्पीड में था। उसने हादसे को अंजाम देने का भी कबूलनामा स्वीकार किया है। बाद में दोनों पक्ष अगस्त्यमुनि थाने पहुंचे जहां वाहन स्वामियों द्वारा इस घटना से हुए अपने नुकसान की तहरीर दर्ज करा दी गई है। क्षतिग्रस्त वाहन स्वामी एबीडीओ कमल सिंह पंवार ने पुलिस के रवैये पर नाराजगी जताते हुए कहा कि पुलिस का ध्यान केवल आपसी समझौता कराने पर ही था। अगस्त्यमुनि थाना प्रभारी सदानन्द पोखरियाल ने कहा कि रात्रि हुई घटना में एक तहरीर प्राप्त हुई है। आरोपी युवा ने बताया है कि अचानक कार बेकाबू हो गई थी जिससे यह घटना हुई है। प्राप्त तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही की जा रही है। दोनों पक्ष आपस में समझौते की भी बात कर रहे हैं।