चारों दीवार और जलेरी में लगाई गई करीब 560 सोने की प्लेटें
रुद्रप्रयाग। विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ मंदिर के गर्भ गृह में चारों दीवारों पर सोने की परत चढ़ा दी गई है। महाराष्ट्र के एक दानीदाता ने बदरी-केदार मंदिर समिति को यह सौगात दी है। शीतकाल के लिए कपाट बंद होने से ठीक एक दिन पहले इस विशेष कार्य को पूरा किया गया।
महाराष्ट्र के दानीदाता ने दी बदरी-केदार मंदिर समिति को सौगात
विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम में अपनी श्रद्धा और आस्था के चलते देशभर में दानीदाता सहयोग करने की अपेक्षा रखते हैं। ऐसे ही महाराष्ट्र के एक दानदाता ने सरकार और बदरी-केदार मंदिर समिति के सम्मुख गर्भ गृह की चारों दीवारों में सोने की परत (प्लेटें) लगाने की इच्छा जाहिर की जिसे राज्य सरकार और बदरी-केदार मंदिर समिति ने सहमति दी। बीते कई दिनों से केदारनाथ मंदिर में इस कार्य को किया जा रहा था। मंदिर के गर्भ गृह की दीवारों में चांदी जड़ित प्लेटों को हटाकर सोने की परत लगाई गई। बीते तीन रात को इस कार्य को तेजी से किया गया। कपाट बंद होने की तिथि को देखते हुए कारीगरों ने मंगलवार रात्रि को इस कार्य को पूरा कर दिया है।
बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि महाराष्ट्र के एक हीरे के कारोबारी ने इस कार्य के प्रति सहयोग किया। गर्भ गृह की चारों दीवार और भगवान के स्वयं लिंग की जलेरी में सोने की करीब 560 प्लेटें लगाई गई। बताया कि दानदाता ने एक छत्र और जलधारा भी भेंट की है। उन्होंने दानदाता का बदरी-केदार मंदिर समिति की ओर से आभार व्यक्त किया है।