ऊखीमठ थाने में की थी सिरसोली के व्यक्ति ने बकरी चोरी की शिकायत दर्ज
रुदप्रयाग। ऊखीमठ क्षेत्र के सिरसोली में बकरी चोरी के एक आरोपी को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जबकि चार अभियुक्त अभी फरार चल रहे हैं। बीते 24 फरवरी की सांय को सिरसोली निवासी बलवंत सिंह अपनी 16 बकरियों को बाड़े में बंद कर घर चले गए। सुबह जब वो बकरियों को चुगाने के लिए पहुंचे तो उन्हें सभी बकरियां गायब मिली जिससे आश्चर्यचकित हो गए अन्य ग्रामीणों की मदद से उन्होंने आस पास बकरियों की काफी ढूंढ़खोज की लेकिन कोई पता नहीं चल पाया। बलवंत सिंह द्वारा 27 फरवरी को ऊखीमठ थाने में बकरी चोरी की रिपोर्ट दर्ज की गयी। जिसके बाद पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी। जिसके बाद सीसीटीवी की मदद से 24 की देर रात को एक संदिग्ध पिकअप की कुंड की ओर जाने की जानकारी मिली। पुलिस द्वारा कड़ी पूछताछ कर वाहन के नम्बर के आधार पर बांसबाड़ा में उक्त घटना में प्रयुक्त वाहन को सीज कर व युवक फैज उर्फ फैजी पुत्र मुल्ला मास्टर निवासी नगीना, जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पूछताछ पर आरोपी ने उन्होंने बताया कि बकरियों को अलग अलग जगहों पर बेच दिया गया है। एसओ ऊखीमठ रविंद्र कौशल ने बताया कि घटना में शामिल चार अभियुक्त अभी फरार चल रहे हैं।